T20 World Cup: वर्ल्ड चैंपियन्स के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखने उतरेगी 'हिटमैन की आर्मी'
IND vs AUS, T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड के आगाज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेंगी। ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर होगी।
India-vs-Australia-Warm-up-Match
ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिेकेट टीम सोमवार को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के आगाज से पहले अपनी तैयारियों को परखने उतरेंगी। पर्थ में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलकर टीम इंडिया पहले ही परिस्थितियों के अनुरूप ढल चुकी है। ऐसे में मेजबान और मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को फुल ड्रेस रिहर्सल का बेहतरीन मौका मिला है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी जो पूरे टूर्नामेंट में टीम की कोर होंगे। मोहम्मद शमी को निश्चित तौर पर एकादश में मौका मिलेगा क्योंकि कोरोना की चपेट में आने के बाद वो एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। विराट कोहली भी पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं खेले। ऐसे में उनका टीम में रहना निश्चित है।
संबंधित खबरें
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़कर आई है। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम के खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव नहीं खेले थे। ऐसे में ये बात साबित हो गई है कि इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर जीतना टीम हासिल करना टीम के लिए मुश्किल होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ मिली कंगारुओं को पटखनीऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछली सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं वेस्टइंडीज को आरोन फिंच की टीम ने 2-0 के अंतर से मात दी थी। ग्लेन मैक्सवेल जैसा धाकड़ खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है और डेविड वॉर्नर की चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में आरोन फिंच की टीम इन सवालों के जवाब ढूंढने उतरेगी।
चोटिल वॉर्नर नहीं खेलेंगे अभ्यास मैचडेविड वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान अपनी गर्दन में चोट लगा बैठे। वो भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे। कप्तान आरोन फिंच ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपने स्टार खिलाड़ी को सुपर-12 राउंड के शुरू होने से पहले पर्याप्त आराम देना चाहते हैं।
ऐसी रही है भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंतऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में भारतीय टीम मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ कंगारुओं के खिलाफ उतरेगी। दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया में 12 बार भिड़ंत हुई जिसमें से टीम इंडिया ने 7 और ऑस्ट्रेलिया ने चार बार जीत हासिल की है। जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान प्रशंसकों की नजरें दो खिलाड़ियों पर होंगी। ये खिलाड़ी हैं विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सदस्य हैं। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पहली बार मैदान पर इस मुकाबले में उतरेंगे।
लय हासिल करना चाहेंगे मैक्सवेलफॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल अपनी लय भारत के खिलाफ मुकाबले में हासिल करना चाहेंगे। विराट पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भले ही नहीं उतरे लेकिन नेट्स पर लगातार पसीना वो बहा रहे हैं। 33 वर्षीय विराट इस मैच में सुपर-12 दौर की शुरुआत से पहले जरूरी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मैक्सवेल ने पारी की शुरुआत की थी ऐसे में उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का एक और मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
रिजर्व: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया टीम:आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में आए आरसीबी के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को बनाया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ‘मेंटोर'
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अचानक किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
पीसीबी ने किया ट्राइंगुलर सीरीज के वेन्यू में बदलाव, अब मुल्तान में नहीं यहां खेले जाएंगे मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited