T20 World Cup: वर्ल्ड चैंपियन्स के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखने उतरेगी 'हिटमैन की आर्मी'

IND vs AUS, T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड के आगाज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेंगी। ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर होगी।

India-vs-Australia-Warm-up-Match

ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिेकेट टीम सोमवार को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के आगाज से पहले अपनी तैयारियों को परखने उतरेंगी। पर्थ में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलकर टीम इंडिया पहले ही परिस्थितियों के अनुरूप ढल चुकी है। ऐसे में मेजबान और मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को फुल ड्रेस रिहर्सल का बेहतरीन मौका मिला है।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी जो पूरे टूर्नामेंट में टीम की कोर होंगे। मोहम्मद शमी को निश्चित तौर पर एकादश में मौका मिलेगा क्योंकि कोरोना की चपेट में आने के बाद वो एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। विराट कोहली भी पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं खेले। ऐसे में उनका टीम में रहना निश्चित है।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़कर आई है। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम के खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव नहीं खेले थे। ऐसे में ये बात साबित हो गई है कि इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर जीतना टीम हासिल करना टीम के लिए मुश्किल होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed