IND vs PAK T20I: न्यूट्रल वेन्यू पर 11 बार भिड़ चुके हैं भारत और पाकिस्तान, जीत के ये आंकड़े कर देंगे हैरान

India vs Pakistan Head-to-Head in T20I: ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। भारत और पाकिस्तान की रविवार को भिड़ंत होगी। भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा जबकि पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के पास है। जानिए, आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी है।

IND vs PAK T20I: न्यूट्रल वेन्यू पर 11 बार भिड़ चुके हैं भारत और पाकिस्तान, जीत के ये आंकड़े कर देंगे हैरान

क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान की टक्कर का बेसब्री से इंजतार है। दोनों टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को करेंगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा जबकि पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के पास है। दोनों टीमें पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टकराएंगी। चलिए आपका बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी है।

जीत के ये आंकड़े कर देंगे हैरान

भारत और पाकिस्तान की टी20 अंतररष्ट्रीय में 11 मर्तबा न्यूट्रल वेन्यू पर भिड़ंत हो चुकी है। इस दौरान भारत का दबदबा देखने को मिला है। भारत ने 11 में से 8 मुकाबलों में विजयी परचम फहराया है। दोनों टीमों की पहली टक्कर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 विश्व कप में हुई थी। भारत ने किंग्समीड में ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले को टाई होने के बाद बॉल-आउट में अपने नाम किया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 रन से हराकर विश्व कप जीता। फाइनल जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हुआ था। वहीं, भारत ने श्रीलंका में खेले गए 2012 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा।

भारत और पाकिस्तान का 2012 में दो बार और आमना-सामना हुआ। पाकिस्तान ने तब भारत दौरे पर दो टी20 मैच खेले। पाकिस्तान ने पहला मैच 5 विकेट से जीता जबकि भारत ने दूसरे मुकाबले में 11 रन से विजय हासिल की। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवीं जीत 2014 वर्ल्ड कप में हासिल की। भारत ने बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंदी को 7 विकेट से मात दी। इसके बाद भारत ने 2016 में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में पाक टीम को 5 विकेट से हराया। यह मैच मीरपुर में आयोजित हुआ था।

भारतीय टीम ने 2016 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था।

हालांकि, भारत को टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के विरुद्ध हार का मुंह देखना पड़ा। पाकिस्तान ने दुबई में भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी। यह भारत की किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली हार थी। दोनों की 10वीं और 11वीं भिड़ंत एशिया कप 2022 में दुबई में हुई। भारत ने ग्रुप चरण मुकाबला 5 विकेट से जीता जबकि पाकिस्तान ने सुपर फोर राउंड में 5 विकेट से जीत दर्ज की।

दोनों का ऑस्ट्रेलिया में ऐसा हालभारत का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीन पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड अच्छा है। भारत ने यहां 12 मैचों में 7 बार जीत अपने नाम की है और सिर्फ 4 मर्तबा शिकस्त का सामना किया है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। भारतीय टीम का हाईएस्ट स्कोर 200 है। वहीं, पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान को यहां कोई जीत नसीब नहीं हुई है। पाकिस्तान ने 5 मैच खेले और उसे 4 बार हार झेलनी पड़ी। एक मैच बेनतीजा रहा। पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 150 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोहम्मद अकरम author

मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited