IND vs PAK T20I: न्यूट्रल वेन्यू पर 11 बार भिड़ चुके हैं भारत और पाकिस्तान, जीत के ये आंकड़े कर देंगे हैरान

India vs Pakistan Head-to-Head in T20I: ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। भारत और पाकिस्तान की रविवार को भिड़ंत होगी। भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा जबकि पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के पास है। जानिए, आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी है।

क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान की टक्कर का बेसब्री से इंजतार है। दोनों टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को करेंगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा जबकि पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के पास है। दोनों टीमें पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टकराएंगी। चलिए आपका बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी है।

जीत के ये आंकड़े कर देंगे हैरान

भारत और पाकिस्तान की टी20 अंतररष्ट्रीय में 11 मर्तबा न्यूट्रल वेन्यू पर भिड़ंत हो चुकी है। इस दौरान भारत का दबदबा देखने को मिला है। भारत ने 11 में से 8 मुकाबलों में विजयी परचम फहराया है। दोनों टीमों की पहली टक्कर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 विश्व कप में हुई थी। भारत ने किंग्समीड में ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले को टाई होने के बाद बॉल-आउट में अपने नाम किया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 रन से हराकर विश्व कप जीता। फाइनल जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हुआ था। वहीं, भारत ने श्रीलंका में खेले गए 2012 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा।

End Of Feed