T20 World Cup: इंग्लैंड हुआ उलटफेर का शिकार, आयरलैंड के खिलाफ मिली दुर्भाग्यपूर्ण हार

टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम को डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम के तहत 5 रन के अंतर से मात मिली। इंग्लैंड के लिए इस हार के बाद सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

Ireland-Cricket-Team

Ireland-Cricket-Team

मेलबर्न: टी20 विश्व कप 2022 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बारिश से प्रभावित मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी आयरलैंड के खिलाफ 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड ने ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 157 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बना सकी।

इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर में रोकना पड़ा खेल

15वें ओवर में बारिश की वजह से खेल को रोक देना पड़ा उसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। ऐसे में इंग्लैंड को 5 रन के अंतर से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। यह हार इंग्लैंड के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। क्योंकि हार के साथ शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान होती दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मुकाबले इंग्लैंड के लिए करो या मरो का बन गया है।

बलबर्नी-टकर की साझेदारी ने पहुंचाया 100 रन के पार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अनुभवी सलामी बल्लेबाज पॉल स्टंर्लिंग ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। 8 गेंद में 14 रन बनाकर वो मार्कवुड का शिकार बने। इसके बाद कप्तान एंडी बलबर्नी ने विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। ये साझेदारी 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर टूटी। लॉरेन टकर 27 गेंद पर 34 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैरी टेक्टर भी दूसरी गेंद पर खाता खोले बगैर मार्क वुड का शिकार बने।

बलबर्नी ने जड़ा अर्धशतक

ऐसे में कप्तान बलबर्नी एक छोर थामे रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक 40 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। जल्दी जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड के विकटों की झड़ी लग गई। इसी दौरान कप्तान बलबर्नी भी 47 गेंद में 62 रन बनाकर लिविंग्स्टोन की गेंद पर चलते बने। बलबर्नी के आउट होने के बाद और कोई आयरिश बल्लेबाज पिच पर ज्यादा समय तक पैर नहीं जमा पाया और पूरी टीम 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंज के लिए मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं दो विकेट सैम कुरेन के और एक विकेट बेन स्टोक्स के खाते में गया।

इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में गंवाया बटलर का विकेट

जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का शुरुआत बेहद खराब रही और पारी की दूसरी गेंद पर कप्तान जोस बटलर का विकेट गंवा दिया। जोश लिटिल ने उन्हें विकेट के पीछे टकर के हाथों कैच करा दिया। बटलर अपना खाता भी नहीं खोल पाया। इसके बाद जल्दी ही लिटिल ने अपने दूसरे ओवर में एलेक्स हेल्स को भी आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज 2.4 ओवर में 14 रन पर पवेलियन वापस लौट गए थे। इसके कुछ देर बाद बेन स्टोक्स भी फियोन हेंड की गेंद पर बोल्ड हो गए।
29 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के लिए एक छोर डेविड मलान ने संभाला। उन्हें थोड़ी देर हेरी ब्रूक का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम को 50 रन के पार पहुंचाया और विकेटों के गिरने पर लगाम लगाई। लेकिन 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ये साझेदारी भी 67 के स्कोर पर टूट गई। ब्रूक 21 गेंद में 18 रन बनाकर डॉकरेल का शिकार बने।

मोईन ने की वापसी कराने की कोशिश, लेकिन फिर गया पानी

4 विकेट गंवाने के बाद मोईन अली बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने डेविड मलान के साथ तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर मैकार्थी ने डेविड मलान को आउट कर दिया। मलान 37 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। मलान के आउट होने के 8 गेंद बाद बारिश शुरू हो गई। जब खेल रोका गया उस वक्त इंग्लैंड की टीम डकवर्थ लुईस मैथड के मुताबिक आयरलैंड से 5 रन पीछे थी। इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और आयरलैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। कप्तान बलबर्नी को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयरलैंड के लिए 2 विकेट लिटिल ने लिए। वहीं एक-एक सफलता मैकार्थी, हैंड और डॉकरेल को मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited