T20 World Cup: इंग्लैंड हुआ उलटफेर का शिकार, आयरलैंड के खिलाफ मिली दुर्भाग्यपूर्ण हार

टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम को डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम के तहत 5 रन के अंतर से मात मिली। इंग्लैंड के लिए इस हार के बाद सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

Ireland-Cricket-Team
मेलबर्न: टी20 विश्व कप 2022 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बारिश से प्रभावित मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी आयरलैंड के खिलाफ 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड ने ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 157 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बना सकी।

इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर में रोकना पड़ा खेल

15वें ओवर में बारिश की वजह से खेल को रोक देना पड़ा उसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। ऐसे में इंग्लैंड को 5 रन के अंतर से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। यह हार इंग्लैंड के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। क्योंकि हार के साथ शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान होती दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मुकाबले इंग्लैंड के लिए करो या मरो का बन गया है।

बलबर्नी-टकर की साझेदारी ने पहुंचाया 100 रन के पार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अनुभवी सलामी बल्लेबाज पॉल स्टंर्लिंग ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। 8 गेंद में 14 रन बनाकर वो मार्कवुड का शिकार बने। इसके बाद कप्तान एंडी बलबर्नी ने विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। ये साझेदारी 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर टूटी। लॉरेन टकर 27 गेंद पर 34 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैरी टेक्टर भी दूसरी गेंद पर खाता खोले बगैर मार्क वुड का शिकार बने।
End Of Feed