T20 World Cup: ये प्लेयर है नामीबिया की ऐतिहासिक जीत का हीरो, पहले बैट और फिर बॉल से मचाया धमाल
Jan Frylinck bags the Player of the Match award in Sri Lanka vs Namibia clash: नामीबिया ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 में श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह रौंद डाला। श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरफ फ्लॉप रहे। नामीबिया के बड़ा उलटफेर करने में ऑलराउंडर जेन फ्राइलिंक ने अहम भूमिका निभाई।
एशिया कप 2022 चैंपियन श्रीलंका रविवार को जब टी20 विश्व कप 2022 के उद्घाटन मैच में मैदान पर उतरी तो शायद ही किसी को बड़े उलटफेर का अंदाजा था। लेकिन नामीबिया ने नामुमकिन को मुमकिन बनाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से रौंदा, जो उसकी टॉप 10 में शुमार किसी टीम के खिलाफ पहली जीत है। आईसीसी रैंकिंग में 14वें पायदान पर मौजूद नामीबिया की जीत के हीरो ऑलराउंडर जेन फ्राइलिंक रहे। फ्राइलिंक ने ना सिर्फ बैट बल्कि बॉल से भी धमाल मचाया।
प्लेयर ऑफ द मैच बने फ्राइलिंकनामीबिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया और उसका शीर्षक्रम सस्ते में ढेर हो गया। एक समय नामीबिया की टीम 76 रन पर 4 विकेट गंवाकर जूझ रही थी और मुश्किल हालात में फ्राइलिंक ने मोर्चा संभाला। उन्होंने नामीबिया को शुरुआती झटकों से उबारकर 163/7 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने जेजे स्मिट (नाबाद 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 70 रन की अहम साझेदारी की। फ्राइलिंक ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। वह नामीबिया की पारी की आखिरी गेंद पर रनआउट हुए।
फ्राइलिंक ने किए दो अहम शिकारफ्राइलिंक ने गेंद थामने के बाद श्रीलंका को दो तगड़े झटके दिए, जिससे उसकी परेशानी में तगड़ा इजाफा हुआ। उन्होंने सातवें ओवर में धनंजय डिसिल्वा को अपने जाल में फंसाया। डिसिल्वा ने बिना खाता खोले बेन शिकोंगो को कैच थमा दिया। वहीं, फ्राइलिंक ने 14वें ओवर में कप्तान दासुना शनाका को पवेलियन की राह दिखाई, जो आक्रामक रुख अपनाते हुए नजर आ रहे थे। शनाका 23 गेंदों में 29 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 सिक्स मारा। शनाका के जाने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाकर 19 ओवर में 108 पर सिमट गई।
जीत के बाद फ्राइलिंक ने ये कहाश्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद फ्राइलिंक ने कहा कि मैं फिलहाल थोड़ा चकित हूं। हमने अभी जो जीत हासिल की, वो हमारी सोच से परे है। मैं इस समय बहुत उत्साहित हूं। जब जेजे स्मिट बैटिंग के लिए मैदान पर आए तो उन्होंने कई बाउंड्री के लगाकर मेरे ऊपर से दबाव हटाया। मैंने और जेजे ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। हम सिर्फ अपने प्लान पर टिके रहे। अच्छी लेंथ पर गेंद की और विपक्षी खिलाड़ियों को गलतियां करने दीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
मोहम्मद अकरम author
मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited