T20 World Cup: चोट नहीं छोड़ रही है कंगारुओं का पीछा, आखिरी वक्त में हुआ बड़ा बदलाव
मेजबान ऑस्ट्रेलिया चोटों से परेशान है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंगलिश चोट की वजह से आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं उनकी जगह टीम में युवा ऑलराउंडर कैमरूम ग्रीन को शामिल किया गया है। डेविड वॉर्नर भी चोट की वजह से भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं खेले थे।
- गोल्फ खेलते हुए चोटिल हुए थे जोश इंगलिश
- हथेली में चोट की वजह से नहीं कर पाएंगे बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग
- उनकी जगह मिला कैमरून ग्रीन को मौका, आधिकारिक तौर पर आईसीसी ने किया ऐलान
सिडनी: डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम भी चोटों से परेशान है। कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिश अप्रत्याशित रूप से चोटिल होकर टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए। 27 वर्षीय इंगलिस को न्यू साउथ वेल्स क्लब में गोल्फ खेलते हुए एक दुर्घटनावश हाथ में चोट लग गयी थी।उनका चोट से उबरना मुश्किल नजर आ रहा है ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने उनके बदल टीम में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को शामिल किए जाने की घोषणा कर दी।
जोश इंगलिश बाहर, कैमरून ग्रीम की हुई एंट्रीऑस्ट्रेलियाई टीम में हुए बदलाव के बारे में आईसीसी ने बयान जारी करते हुए कहा, 'आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 की तकनीकी समिति ने आस्ट्रेलियाई टीम में जोश इंगलिस की जगह कैमरून ग्रीन को शामिल करने को मंजूरी दी है।' अबतक सात टी20 खेल चुके ग्रीन को इंगलिश के दाहिने हाथ में चोट लगने के बाद चुना गया। भारत के खिलाफ पिछले महीने मोहाली में ग्रीन ने अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टी20 विश्व कप के लिए मजबूत दावा पेश किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में दो अर्धशतक समेत 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगा ऑस्ट्रलियाऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को पिछले बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत सुपर-12 दौर के पहले मुकाबले के साथ करेगी। टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की गर्दन में चोट है। वो भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं खेले थे। उनकी फिटनेस के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने जोश इंगलिस की फिटनेस के बारे में कहा, 'उसकी (जोश) की हथेली पर चोट से बल्ला पकड़ने में परेशानी होगी और अगर वह विकेटकीपिंग करता है तो इसमें भी असर पड़ेगा।'
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited