T20 वर्ल्ड कप 2022: इन टीमों का हुआ ऐलान, जानिए किसमें कितना है दम

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 13 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने में अब बेहद कम वक्त बचा है। इसमें भाग लेने जा रहे देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं किन देशों ने कर दिया है टीम का ऐलान और किसमें शामिल हैं कौन से खिलाड़ी?

T20-WORLD-CUP-SQUAD-2022-ALL-TEAMS

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 13 अक्टूबर से शुरू हो टी20 विश्व कप के लिए भाग ले रहे देशों ने अपनी टीमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया। उसके बाद अन्य देशों ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया है। जानिए किन-किन देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और उन टीमों में किन किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

ये देश कर रहे हैं विश्व कप 2022 में शिरकत

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और अफगानिस्तान को सीधे प्रवेश रैंकिंग के आधार पर मिला है। अंतिम चार टीमें क्वालीफायर्स के जरिए सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी। क्वालीफायर के जरिए सुपर-12 में एंट्री के लिए मशक्कत करने वाली टीमों में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज और एक बार की चैंपियन श्रीलंका भी होगी। इसके अलावा जिंबाब्वे, आयरलैंड. स्कॉटलैंड, नामीबिया, यूएई, नीदरलैंड की टीमें भी सुपर-12 दौर में पहुंचने के लिए मशक्कत करती नजर आएंगी।

अबतक मेजबान ऑस्ट्रेलिया सहित केवल चार टीमों ने विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। आइए उन टीमों पर नजर डालते हैं कि किन खिलाड़ियों को मिली है जगह?

End Of Feed