ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद मोहम्मद नबी ने छोड़ी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी
Mohammad Nabi Step Down as Afghnistan Skipper: अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप से शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाहर होने के बाद कप्तान मोहम्मद नबी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
मोहम्मद नबी( साभार AP)
ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 में अफगानिस्तान की 4 रन के करीबी अंतर से हार के बाद कप्तान मोहम्मद बनी ने अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है। नबी को पिछले टी20 विश्व कप से ठीक पहले राशिद खान की जगह टीम का कप्तान बनाया गया था।
नबी ने ट्विटर के जरिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा, हमारा टी20 विश्व कप का सफर खत्म हो गया है। हमारे समर्थकों को ऐसे निराशाजनक परिणाम की आशा नहीं थी। आशानुरूप परिणाम नहीं मिलने से हम भी उतने ही निराश हैं जितने आप हैं।
मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के साथ थे मतभेदनबी ने आगे कहा, पिछले एक साल से टीम की तैयारी उस तरह की नहीं थी जैसा कि एक कप्तान चाहता है या बड़े टूर्नामेंट के लिए जैसी तैयारी की जरूरत होती है। पिछले कुछ दौरों से टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ताओं के साथ मेरे विचार मेल नहीं खा रहे थे। जो टीम के संतुलन के लिए जरूरी था। इसलिए ससम्मान मैं तत्काल प्रभाव से कप्तानी से इस्तीफा देता हूं। मैं आगे भी देश के लिए खेलते रहूंगा। जब भी टीम और मैनेजमेंट को मेरी जरूरत होगी मैं उपलब्ध रहूंगा।
नबी का ऐसा रहा कप्तानी रिकॉर्ड मोहम्मद नबी ने दो बार अफगानिस्तान की अंतरारष्ट्रीय टी20 में कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 35 मैच में कप्तानी की जिसमें से 16 में टीम को जीत मिली जबकि 19 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद जिस वजह से राशिद खान ने कप्तानी छोड़ी थी। एक साल बाद उसी वजह से नबी को भी कप्तानी छोड़नी पड़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited