T20 World Cup 2022: टीमों के पहुंचने का शुरू हुआ सिलसिला, इस टीम ने रखे सबसे पहले कदम

T20 World Cup 2022, Teams Arrival in Australia: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप 2022 में भाग लेने के लिए मेहमान टीमों का ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे पहले इस देश की टीम ने रखे ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कदम।

Afghanistan-Cricket-Team

Afghanistan-Cricket-Team

मुख्य बातें
  • नामीबिया बनी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाली पहली मेहमान टीम
  • आयरलैंड, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम का पहला जत्था भी पहुंचा
  • 16 अक्टूबर को श्रीलंका नामीबिया के मुकाबले के साथ होगा क्वालीफायर राउंड का आगाज

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 के आगाज में अब तकरीबन15 दिन का वक्त बचा है। इसमें शिरकत करने के लिए टीमों का ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अफगानिस्तान, नामीबिया, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं।

16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें से 8 टीमें क्वालीफायर दौर में भि़ड़ेंगी। इसके बाद 4 टीमों को सुपर-12 दौर में पहुंचने का मौका मिलेगा। क्वालीफायर दौर की शुरुआत 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच मुकाबले के साथ होगी।

नामीबिया बनी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाली पहली मेहमान टीमनामीबिया की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाली पहली मेहमान टीम बनी। नामीबिया की टीम 29 सितंबर को मेलबर्न पहुंच गई थी। वहीं अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं।

नामीबिया की टीम पिछल साल यूएई में आयोजित टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड में पहुंची थी। नामीबिया की टीम की कमान एक बार फिर गेरार्ड एरास्मस के हाथों में है। वहीं पिछली बार नामीबिया को सुपर-12 तक ले जाने वाले डेविड वीसे एक बार फिर नामीबिया की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, डीवेन ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, तांगेनी, लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लौवरेंस, हेलो या फ्रांस।

आयरलैंड की टीम पहुंची सिडनीएंड्रर्यू बलबर्नी की कप्तानी वाली आयरलैंड की टीम 30 सितंबर को सिडनी पहुंची है। आयरलैंड की टीम ने ऑफ स्पिनर एंडी मैक्ब्रेन की जगह इस बार टीम में सिमी सिंह को जगह दी है।

टी20 विश्व कप के लिए आयरलैंड की टीम:

आयरलैंड: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडेर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

अफगानिस्तान की टीम पहुंची ऑस्ट्रेलियामोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। अफगानिस्तान को इस बार मुख्य राउंड में जगह पहले ही मिल चुकी है। उसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ जगह दी गई है। क्वालीफायर के जरिए दो और टीमों के नाम का फैसला होना अभी बाकी है।

टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कायस अहमद, राशिद खान, सलीम सैफी, उस्मान गनी।

इसके अलावा दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। टीम का पहले जत्थे के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की पुष्टि बोर्ड ने की है। वेस्टइंडीज को इस बार क्वालीफायर्स राउंड से होते हुए सुपर-12 राउंड के में अपनी जगह बनानी होगी।

टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited