T20 World Cup: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया सनसनीखेज उलटफेर, टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री

Netherlands upset South Africa in T20 World Cup clash: नीदरलैंड ने एक बार फिर टी20 विश्व कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया। नीदरलैंड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका जैसी धाकड़ टीम को शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका को 159 रन का टारगेट मिला था लेकिन उसका कोई खिलाड़ी 25 से ज्यादा रन नहीं बना सका।

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। नीदरलैंड ने रविवार को दक्षिण खिलाफ 13 रन से सनसनीखेज जीत दर्ज की। नीदरलैंड ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए मैच में 159 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट गंवाकर 145 रन ही जुटा सका।

संबंधित खबरें

इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है, क्योंकि आखिरी सुपर-12 राउंड मैच गंवाने के कारण उसके महज 5 अंक हैं। वहीं, पाकिस्तान (4 अंक) और बांग्लादेश (4 अंक) के पास अब ग्रुप-1 से अंतिम चार में पहुंचने का चांस है। दूसरी ओर, ग्रुप-1 की तालिका में शीर्ष पर काबिज टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारत के कुल 6 अंक हैं।

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका की लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (13) सातवें और और टेंबा बावुमा (20) छठे ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। राइली रोसोवो (25), एडेन मार्कराम (17) और डेविड मिलर (17) ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। वेन पार्नेल खाता नहीं खोल पाए। केशव महाराज ने 13 और हेनरिक क्लासेन ने 21 रन का योगदान दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed