T20 world Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में ये होंगे सबसे युवा खिलाड़ी, आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा भारी
India vs Pakistan Match in ICC men's T20 world Cup 2022: भारत और पाकिस्तान की आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टकराएंगी।
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान का आगाज करेंगे। दोनों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है और अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी सबसे युवा हैं? अगर नहीं मालूम तो फिक्र ना करें, क्योंकि आज हम आपको उन 6 सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो भारत-पाकिस्तान मैच में मैदान पर उतर सकते हैं।
अर्शदीप सिंह
भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड में सबसे युवा प्लेयर अर्शदीप सिंह हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप इस वक्त 23 साल के हैं। उनका जन्म 5 फरवरी, 1999 में हुआ था। अर्शदीप नई गेंद को स्विंग कराने और खतरनाक यॉर्कर डालने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने जुलाई, 2022 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया। वह अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं।
संबंधित खबरें
ऋषभ पंत
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उम्र 25 साल है। वह 4 अक्टूबर, 1997 में पैदा हुए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर पंत से भारतीय टीम को विश्व कप में काफी उम्मीदें हैं। पंत ने 62 टी20 इंटरनेशनल मैच में 24.02 की औसत और 127.62 के स्ट्राइक रेट से 961 रन जुटाए हैं। उन्होंने फरवरी, 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।
अक्षर पटेल
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल 28 वर्ष के हैं। उनका जन्म 20 जनवरी, 1994 में हुआ। अक्षर पिछले कई महीनों से अच्छी लय में हैं। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपनी छाप छोड़ी है। अक्षर ने जून, 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 31 विकेट लेने के अलावा 161 रन जुटाए हैं।
मोहम्मद वसीम
पाकिस्तान के 15 सदस्यीय स्क्वाड में सबसे युवा क्रिकेटर मोहम्मद वसीम जूनियर हैं, जो 25 अगस्त, 2001 को पैदा हुए। ऑलराउंडर वसीम ने पाकिस्तान के लिए जुलाई, 2021 में पदार्पण किया। वह 20 टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 26 शिकार कर चुके हैं। हालांकि, वसीम को बल्लेबाजी के ज्यादा अवसर नहीं मिले और वह केवल 20 रन ही जोड़ सके हैं।
मोहम्मद हसनैन
तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन कम समय ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। वह फिलहाल 22 वर्ष के हैं। हसनैन का जन्म 5 अप्रैल, 2000 में हुआ। साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले हसनैन ने पाकिस्तान के लिए 27 टी20 खेले हैं और 25 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। हसनैन तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं।
शाहीन अफरीदी
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 22 साल के हैं। वह 6 अप्रैल, 2000 को पैदा हुए। शाहीन ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया और आज उनका शुमार सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में होता है। शाहीन ने 40 टी20 इंटरनेशनल में 37 विकेट झटके हैं। वह हाल ही में चोट से उबरे हैं। शाहीन ने टी20 विश्व कप 2021 में भारत के खिलाफ खतरनाक बॉलिंग की थी। उनके पास पास स्विंग और यॉर्कर जैसे हथियार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited