T20 world Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में ये होंगे सबसे युवा खिलाड़ी, आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा भारी

India vs Pakistan Match in ICC men's T20 world Cup 2022: भारत और पाकिस्तान की आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टकराएंगी।

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान का आगाज करेंगे। दोनों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है और अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी सबसे युवा हैं? अगर नहीं मालूम तो फिक्र ना करें, क्योंकि आज हम आपको उन 6 सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो भारत-पाकिस्तान मैच में मैदान पर उतर सकते हैं।

संबंधित खबरें

अर्शदीप सिंह

भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड में सबसे युवा प्लेयर अर्शदीप सिंह हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप इस वक्त 23 साल के हैं। उनका जन्म 5 फरवरी, 1999 में हुआ था। अर्शदीप नई गेंद को स्विंग कराने और खतरनाक यॉर्कर डालने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने जुलाई, 2022 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया। वह अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं।

संबंधित खबरें

ऋषभ पंत

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उम्र 25 साल है। वह 4 अक्टूबर, 1997 में पैदा हुए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर पंत से भारतीय टीम को विश्व कप में काफी उम्मीदें हैं। पंत ने 62 टी20 इंटरनेशनल मैच में 24.02 की औसत और 127.62 के स्ट्राइक रेट से 961 रन जुटाए हैं। उन्होंने फरवरी, 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed