SL vs NAM T20 WC Pitch-Weather Report: जानिए श्रीलंका-नामीबिया मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

SL vs NAM(Sri Lanka vs Namibia)T20 World Cup Pitch and Gellong Weather Forecast Report Today Match: जानिए टी20 विश्व कप 2022 के क्वालीफाइंग दौर के पहले गिलॉन्ग के कार्डीनिया पार्क में खेले जाने वाले ग्रुप ए के पहले क्वालीफाइंग मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल?

Kardinia-Park-Gellong

SL vs NAM(Sri Lanka vs Namibia) T20 World Cup Match 1 Pitch and Gellong Weather Forecast Report Today Match: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज रविवार को विक्टोरिया राज्य के गिलॉन्ग के कार्डीनिया पार्क मैदान पर श्रीलंका और नामीबिया के बीच ग्रुप ए के मुकाबले के साथ हो रहा है। इस मैदान पर ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच अबतक नहीं खेले गए हैं ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को इस मैदान की परिस्थितियों और मौसम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के आगाज से पहले ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस मैदान पर खेल के दौरान पिच कैसी रहेगी और गिलॉन्ग का मौसम कैसा रहेगा?

संबंधित खबरें

गिलॉन्ग के दौराम मौसम का हाल (SL vs NAM T20 World Cup Match, Gellong Weather Forecast 16th October)टी20 विश्व कप के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया में बारिश हो रही है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न हुई तीन मैच की टी20 सीरीज बारिश से प्रभावित रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि बारिश विश्व कप के दौरान भी बाधा डालेगी। श्रीलंका और नामीबिया के बीच का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा लेकिन स्थानीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इस दौराम मैदान पर तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया सरकार के मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को गिलॉन्ग में बारिश होनी की 40 प्रतिशत संभावना है। दोपहर 12 बजे से रात तक बादल छाए रहेंगे और किसी भी वक्त बारिश हो सकती है। ऐसे में बारिश विश्व कप के पहले ही मुकाबले में प्रशंसकों के रोमांच पर टीमों के अरमानों पर पानी फेर सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed