सिडनी में शिकायत: भारतीय खिलाड़ियों को खाने में मिला सिर्फ सैंडविच, 42 KM दूर प्रैक्टिस ग्राउंड

India vs Netherlands in T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब दूसरे मैच में मैदान पर उतरने की तैयारी में है। भारत सुपर-12 राउंड अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा। मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने सिडनी में इंतजाम को लेकर शिकायत की है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 में अपना दूसरा मैच गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टकराएंगी। हालांकि, मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने खाने और प्रैक्टिस ग्राउंड को लेकर शिकायत की है। टीम इंडिया को जो खाना परोसा गया वो अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया। भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र भी छोड़ दिया, क्योंकि प्रैक्टिस ग्राउंड ब्लैकटाउन (सिडनी के उपनगर) में है, जो होटल से 42 किलोमीटर दूर है।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब खाने को लेकर शिकायत के बाद ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया। ऐसे में बीसीसीआई ने आईसीसी से शिकायत की है कि सिडनी में खिलाड़ियों को पर्याप्त भोजन नहीं दिया गया। समझा जाता है कि अभ्यास के बाद के भोजन की व्यवस्था लगभग सभी टीम के लिए समान है और भारतीय खिलाड़ियों को गर्म भोजन नहीं दिया जा रहा जो कि बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार कड़े ट्रेनिंग सत्र के बाद जरूरी है।

संबंधित खबरें

पीटीआई के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, 'यह किसी तरह के बहिष्कार जैसा नहीं है। कुछ खिलाड़ियों ने फल और फलाफेल लिया लेकिन हर कोई दोपहर का भोजन करना चाहता था और इसलिए उन्होंने होटल वापस जाकर खाना खाया।'

संबंधित खबरें
End Of Feed