T20 World Cup: टिम साउदी बने अंतरराष्ट्रीय टी20 के सबसे सफल गेंदबाज, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Tim Southee, Most Wickets in T2OIsटिम साउदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 दौर के पहले मुकाबले के दौरान शाकिब अल हसन को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
David-Warner-Tim-Southee
सिडनी: पिछले बार की उपविजेता न्यूजीलैंड ने शनिवार को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से पटखनी देकर टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर में 111 रन बनाकर ढेर हो गई।
शुरुआती ओवरों में ढाया कहरटिम साउदी ने अपने शुरुआती ओवरों में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के विकेट झटककर 201 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 34 रन पर 3 विकेट के साथ बैटफुट पर धकेल लिया। ऐसी खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दोबारा नहीं उबर पाई। वॉर्नर साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं मार्श छक्का जड़ने की कोशिश में लपके गए। अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर साउदी ने पैट कमिंस को आउट करके कंगारुओं को 111 रन पर समेट दिया।
संबंधित खबरें
साउदी ने 6 रन देकर झटके 3 विकेटटिम साउदी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर साउदी अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामल में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया।
ऐसा रहा है साउदी का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियरकरियर का 101वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे साउदी के नाम 99 पारियों में गेंदबाजी करके 125 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्होंने ये विकेट 24.08 के औसत, 8.20 की इकोनॉमी और 17.6 के स्ट्राइक रेट के साथ हासिल किए हैं। वहीं दूसरे पायदान पर खिसकने वाले शाकिब अल हसन 102 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 20.89 के औसत, 6.73 की इकोनॉमी के साथ 122 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, चेन्नई-मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
FIP Promotion India Padel Open: लांडा-डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने फाइनल में एंट्री हासिल की
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Highlights: यशस्वी और केएल राहुल की बेजोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबाव, 218 रन की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर-थॉमस की जोड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा और सेमीफाइनल में जगह पक्की की
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited