T20 World Cup: यूएई ने तोड़ा नामीबिया का सुपर-12 में पहुंचने का सपना, जीत के साथ हुई विदा

यूएई ने नामीबिया को 7 रन के अंतर से मात देकर टी20 विश्व कप इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की और नामीबिया का लगातार दूसरी बार सुपर-12 में पहुंचने का सपना तोड़ दिया।

UAE-Cricket-team

गीलॉन्ग: यूएई ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर के गुरुवार को खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में नामीबिया को 7 रन के अंतर से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। यूएई की इस जीत के साथ ही नीदरलैंड को सुपर-12 में पहुंचने का मौका मिल गया। श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद नीदरलैंड की सुपर-12 में पहुंचने की संभावनाएं नामीबिया और यूएई के बीच मुकाबले पर निर्भर हो गई थीं। यूएई के जीतते ही नीदरलैंड ग्रुप ए में दूसरे पायदान पर रही और उसे सुपर-12 राउंड के लिए भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में एंट्री मिल गयी।

संबंधित खबरें

मोहम्मद वसीम और रिजवान ने रखी जीत की नींवयूएई ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद वसीम ने यूएई के लिए सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान सीपी रिजवान ने 29 गेंद में 43 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 20 ओवर में 148 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

संबंधित खबरें

यूएई के गेंदबाजों ने लिखी जीत की इबारतशानदार बल्लेबाजी के बाद यूएई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नामीबिया के बल्लेबाजों को पिच पर नहीं टिकने दिया। टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वीसे ने एक छोर थामा और टीम को जीत के मुहाने पर ले गए लेकिन आखिरी ओवर में वो मोहम्मद वसीम की गेंद पर लपके गए और इसके साथ ही नामीबिया की जीत का संभावनाएं खत्म हो गईं। डेविड वीसे ने 36 गेंद में 55 रन की पारी खेली। वहीं रुबेन ट्रुपेल मैन ने 24 गेंद में 25 रन की पारी खेलकर शानदार वीसे का बखूबी साथ दिया। यूएई की ये टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली जीत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed