T20 World Cup: रिकी पॉन्टिंग ने विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में की बड़ी भविष्यवाणी

रिकी पॉन्टिंग ने टी20 को उम्रदाज खिलाड़ियों के लिए बेस्ट फॉर्मेट बताते हुए विराट कोहली के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में प्रदर्शन के बारे में बड़ी भविष्यवाणी की है।

विराट कोहली( साभार AP)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि टी20 क्रिकेट उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्रारूप है तथा विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी मुश्किल दौर से उबरने का रास्ता ढूंढ लेते हैं। पॉन्टिंग ने कहा कि कोहली तीनों प्रारूपों के चैंपियन खिलाड़ी हैं और भारत को मुश्किल दौर में भी उन पर विश्वास बनाए रखने का फायदा मिला।

संबंधित खबरें

फाइनल्स में बड़ी पारी खेलेंगे विराटकोहली ने सितंबर में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक का 1021 दिन का इंतजार खत्म किया था। वर्तमान टी20 विश्व कप में भी उनकी शानदार फॉर्म जारी है। आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार पॉन्टिंग ने कहा, 'भारत अब उन पर भरोसा दिखाने का फायदा उठा रहा है और अगर वह अगले दौर में पहुंचता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि वह (कोहली) सेमीफाइनल या फाइनल में बड़ी पारी खेलेगा।'

संबंधित खबरें

टी20 विश्व कप में मचा रहे हैं धमालकोहली शनिवार को 34 साल के हो गए हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में अभी तक सर्वाधिक 220 रन बनाए हैं तथा चार पारियों में केवल एक बार आउट हुए हैं। पॉन्टिंग ने कहा, 'इतने वर्षों में मैंने टी20 क्रिकेट को जितना समझा है उससे मुझे लगता है यह उम्रदराज खिलाड़ियों का खेल है या यूं कहें युवाओं की बजाय यह उम्रदराज खिलाड़ियों के अधिक अनुकूल है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed