T20 World Cup 2022: पहले दौर में थमा वेस्टइंडीज का सफर, सुपर-12 राउंड में पहुंचा आयरलैंड

वेस्टइंडीज की टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया। शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उसे 9 विकेट के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। आयरलैंड की टीम को सुपर-12 में ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के साथ जगह मिली है।

आयरलैंड क्रिकेट टीम( साभार: T20 World Cup)

होबार्ट: दो बार की टी20 विश्व कप खिताब वेस्टइंडीज का आठवें संस्करण में सफर पहले दौर में ही थम गया। शुक्रवार खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से पटखनी देकर सुपर-12 दौर में एंट्री कर ली। जीत के लिए मिले 147 रन के लक्ष्य को आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 17.3 ओवर में हासिल कर लिया। स्टर्लिंग 66 और टकर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। टकर ने विजयी चौका जड़ा।

स्टर्लिंग-बलबर्नी ने दी आयरलैंड को तेज शुरुआत

जीत के लिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को अनुभवी पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बलबर्नी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी और 4.2 ओवर में ही पचास रन के पार पहुंचा दिया। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर बलबर्नी को अकील होसेन ने मेयर्स के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। बलबर्नी ने 23 गेंद में 37 रन की पारी खेली और इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के जड़े।

स्टर्लिंग ने 32 गेंद में पूरा किया अर्धशतकबलबर्नी के आउट होने के बाद स्टर्लिंग ने अपना अर्धशतक 32 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के के साथ पूरा किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लॉरकन टकर ने भी अपना छोर संभाल लिया और टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 गेंद में नाबाद 77 रन की साझेदारी हुई। स्टर्लिग 66(48) और टकर 47(35) रन बनाकर नाबाद रहे। स्टर्लिंग ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े।

खराब रही वेस्टइंडीज की शुरुआत

करो या मरो के मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के तीसरे ओवर में काईल मेयर्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मैकार्थी ने टेक्टर के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद तेजी से रन बना रहे जॉनसन चार्ल्स 18 गेंद में 24 रन बनाकर सिमी सिंह की गेंद पर कर्टिस कैंफर के हाथों लपके गए और विंडीज का स्कोर 27 रन पर 2 विकेट हो गया।
ऐसे में विंडीज की पारी को एविन लुईस और ब्रेंडन किंग ने संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। 71 रन के स्कोर पर लुईस को डेलानी ने अडेर के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटा दिया। लुईस ने 13(18) रन बनाए।
End Of Feed