T20 World Cup: स्कॉटलैंड के खिलाफ पुरानी साख और जीत का फॉर्मूला ढूंढने उतरेगा वेस्टइंडीज

टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे दिन क्वालीफाइंग राउंड में ग्रुप बी के मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना स्कॉटलैंड की टीम से होगा। वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के साथ विजयी आगाज करने और अपनी पुरानी प्रतिष्ठा हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

West-Indies-vs-Scotland-T20-World-Cup

होबार्ट: टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर में सोमवार को पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच होबार्ट में खेला जाएगा। ये मैच टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल और दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए अपनी पुरानी साख को वापस करने की ओर पहला कदम है। पहली बार वेस्टइंडीज की टीम मुख्य दौर में पहुंचने में असफल रही है। उसके सामने क्वालीफायर्स दौर के चक्रव्यूह को पार करके सुपर 12 राउंड में पहुंचने और उसके बाद तीसरी बार खिताबी जीत हासिल करने की चुनौती है।

रोमांच से भरा कहा विश्व कप का पहला दिनरविवार को टी20 विश्व कप का पहला दिन बेहद शानदार रहा। पहले मुकाबले में नामीबिया ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 55 रन के अंतर से मात देकर बड़ा उलटेफर किया। इसके बाद नीदरलैंड की टीम लो स्कोरिंग मैच में बमुश्किल 3 विकेट के अंतर से यूएई को पटखनी देने में सफल हुई। ऐसे में सोमवार को दूसरे दिन ग्रुप बी के मुकाबलों में भी प्रशंसकों को पहले दिन जैसा रोमांच मिलने की आशा है।

जीत की राह पर लौटने की है विंडीज के सामने चुनौतीवेस्टइंडीज के लिए टी20 विश्व कप 2022 की राह आसान नहीं होने वाली है। वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी पहले आ गई थी। यहां उसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले से पहले वॉर्मअप मैच में वेस्टइंडीज ने यूएई को मात दी थी। निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम के सामने एक साल पहले यूएई में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से बेहतर इस बार करने की चुनौती है। दिग्गज खिलाड़ियों की विदाई के बाद वेस्टइंडीज टी20 के पॉवरहाउस के रूप में कमजोर हुआ है। उस बुलंदी को विंडीज क्रिकेट टीम फिर से पहुंचना चाहेगी।

निकोलस पूरन की टीम में नहीं है पुराना दमवेस्टइंडीज की मौजूदा टीम में डैरेन सैमी की कप्तानी वाली टीम की तरह गहराई नहीं है जिसने दो बार विश्व कप पर कब्जा किया था। इसके अलावा शिमरॉन हेटमायर की गैरमौजूदगी टीम के प्रदर्शन पर कितना असर डालेगी ये देखने वाली बात होगी। उनकी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम फ्लाइट छूट गई थी। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टीम को हेटमायर की कमी निश्चित तौर पर खलेगी लेकिन इस टीम अभी भी इतनी काबिलियत है कि वो किसी भी टीम को मात दे सकती है।

स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। निकोलस पूरन की टीम पर खिताबी जीत का दांव तो नहीं लग रहा है लेकिन उनसे सुपर-12 राउंड में पहुंचने की पूरी आशा है।

End Of Feed