T20 World Cup: रोहित ने बताया, दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत सेमीफाइनल में किसे मिलेगा मौका?
टी20 विश्व कप 2022 के गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने बताया है कि प्लेइंग-11 की दौड़ में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कौन है शामिल? इन दोनों में से किस खिलाड़ी को और क्यों मिल सकता है मौका?
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत( साभार AP)
एडिलेड: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को एडिलेड में इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में भिड़ने को तैयार है। टीम मैनेजमेंट के सामने दिनेश कार्तिक या ऋषभ भंत में किसे मौका दिया जाए ये सवाल शायद ही खड़ा हो लेकिन प्रशंसक इसका जवाब जानने को बेताब हैं। ऐसे में सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर प्रेस से मुखातिब होने आए रोहित शर्मा ने इस सवाल को उलझाए रखा।
पंत को रखना चाहते थे बड़े मुकाबलों के लिए तैयारदिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कौन सेमीफाइनल में खेलेगा इसके जवाब में रोहित ने कहा, ऋषभ पंत पिछले मुकाबले से पहले एकलौते खिलाड़ी थे जिन्हें इस दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हम चाहते थे कि सेमीफाइनल से पहले उन्हें थोड़ा मैच टाइम मिल सके। ऐसा इसलिए किया था क्योंकि अगर आप टीम में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो हमारे पास विकल्प भी मौजूद रहे। जिससे कि हम सेमीफाइनल और फाइनल में कोई बदलाव कर सकें। अगर हम अचानक किसी खिलाड़ी को लाकर सीधे मैच खिला दें तो ये उसके साथ अन्याय होगा। उस निर्णय के पीछे हमारी ये सोच थी।
संबंधित खबरें
पंत को प्लेइंग-11 में शामिल करना एक नीतिगत निर्णयरोहित ने आगे कहा, हमने शुरुआत से ही सभी खिलाड़ियों से तैयार रहने को कहा है। उन्हें फाइनल या सेमीफाइनल या कोई और मैच खेलने का मौका मिल सकता है। पंत और कार्तिक में से किसे खिलाना है ये एक नीतिगत निर्णय भी है कि हम सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। अगर हम एक बांए हाथ के बल्लेबाज को मौका देते हैं तो बीच के ओवरों में हम स्पिनर्स को काउंटर कर सकते हैं। हमें लगा कि ऋषभ हमारे लिए ये काम कर सकता है तो उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए। कल क्या होगा ये हम आपको नहीं बता सकते लेकिन दोनों निश्चित तौर पर दोनों विकेटकीपर प्लेइंग-11 की दौड़ में शामिल हैं।
दिनेश कार्तिक का फीका रहा है प्रदर्शनदिनेश कार्तिक बतौर फिनिशर टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह हासिल करने में सफल रहे थे। उन्हें शुरुआती लीग मैचों में प्राथमिकता दी गई लेकिन वो बल्ले से धमाल नहीं मचा सके। कार्तिक 4 मैच की तीन पारी में बल्लेबाजी करते हुए 4.66 के औसत से कुल 14 रन बना सके हैं। ऐेसे में टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत की ओर देखना पड़ा। लेकिन पंत भी जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में केवल 3 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ
SA vs PAK 2nd T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited