T20 World Cup: भारत-पाकिस्‍तान मैच को लेकर क्रेजी हुआ WWE सुपरस्‍टार, देखें ये वायरल वीडियो

The Rock on India-Pakistan T20 World Cup 2022 Match: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल सुपर-16 राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं और शनिवार से सुपर-12 राउंड का आगाज होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान रविवार को आपस में भिड़ंगे। दोनों का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच

भारत बनाम पाकिस्तान मैच

क्रिकेट फैंस को टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर का बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीम टूर्नमेंट में 23 अक्टूबर को अपने अभियान का करेंगी। यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। चिर प्रतिद्वांदी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का क्रेज सिर्फ क्रिकेट वर्ल्ड तक सीमित नहीं है बल्कि अन्य फील्ड के लोग भी इसमें काफी दिलचस्पी लेते हैं। वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) के सुपरस्टार और हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत के लिए बेकरार हैं। जॉनसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जॉनसन इन दिनों अपनी फिल्म ब्लैक एडम को प्रमोट कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शूट किया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर बड़ी बात कही है। जॉनसन ने वीडियो में कहा, 'जब सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी टकराएंगे तो दुनिया सारी दुनिया ठहर जाएगी। यह एक एक नॉर्मल क्रिकेट मैच से कहीं ज्यादा है। भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत का समय आ गया है जो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है।' मालूम हो कि भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका है।

मेगा हॉलीवुड स्टार जॉनसन के जल्द ही WWE में वापसी करने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि पूर्व WWE चैंपियन रैसलमेनिया 39 के मेन इवेंट में अपने कजिन रोमन रैंस से भिड़ सकते हैं। रैसलमेनिया 39 अप्रैल 2023 में होने वाला। रैंस के पास इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप टाइटल है। वहीं, द रॉक का पिछला मैच रैसलमेनिया 32 में एरिक रोवन के खिलाफ था।

टी20 विश्व कप के लिए भारत-पाकिस्तान की टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, खुशदिल शाह, हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, शान महमूद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited