T20 World Cup 2024, AFG vs UGA Highlights: अफगानिस्तान की बहुत बड़ी जीत, फारुकी ने की रिकॉर्ड गेंदबाजी
T20 WC 2024, AFG vs UGA Highlights: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पांचवें मुकाबले में आज अफगानिस्तान और युगांडा टीमों की टक्कर हुई। वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने एकतरफा रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस दौरान अफगानी तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने गेंदबाजी में नया रिकॉर्ड दर्ज किया।
अफगानिस्तान ने युगांडा को हराया (AP)
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2024- पांचवां मैच
- अफगानिस्तान ने युगांडा को दी करारी शिकस्त
- फजलहक फारुकी ने गेंदबाजी में बनाया नया टी20 रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024, AFG (Afghanistan) vs UGA (Uganda) Highlights: टी20 विश्व कप 2024 के पांचवें मुकाबले व आज (4 June 2024) के पहले मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने युगांडा को करारी शिकस्त दी है। वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने युगांडा के खिलाफ 5 विकेट पर 183 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बाद युगांडा की टीम को कुल 58 रन पर समेटते हुए 125 रनों से विशाल रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस दौरान अफगानी पेसर फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) ने गेंद से ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।
अफगानिस्तान और युगांडा के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में पहली बार विश्व कप मैच खेलने उतरी युगांडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की तरफ से उसके दोनों ओपनर्स ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 45 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जबकि इब्राहिम जदरान ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली।
दोनों अफगानी ओपनर्स की पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी के दम पर अफगानिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान युगांडा के लिए कॉसमास क्येवुटा ने 2 विकेट और अल्पेश ने 1 विकेट झटका।
जवाब में उतरी युगांडा की टीम को अफगानिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने घुटने टेकने पड़े। युगांडा ने अपना पहला विकेट पारी की दूसरी ही गेंद पर रोनक पटेल के रूप में खोया और देखते-देखते 15.6 ओवर में उनकी पूरी टीम 58 रन पर सिमट गई। युगांडा की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हुए।
फजलहक फारुकी की रिकॉर्ड गेंदबाजी
इस दौरान अफगानिस्तान की तरफ से सर्वाधिक विकेट उनके तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने लिए। फारुकी ने अपने 4 ओवरों में कुल 9 रन लुटाते हुए 5 विकेट झटके। ये टी20 विश्व कप इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के रूप में दर्ज हुआ। फारुकी से ऊपर इस लिस्ट में सिर्फ तीन गेंदबाजों का नाम है, श्रीलंका के अंजता मेंडिस (6/8), श्रीलंका के रंगना हेराथ (5/3) और पाकिस्तान के उमर गुल (5/6)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited