T20 World Cup 2024, AFG vs UGA Highlights: अफगानिस्तान की बहुत बड़ी जीत, फारुकी ने की रिकॉर्ड गेंदबाजी

T20 WC 2024, AFG vs UGA Highlights: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पांचवें मुकाबले में आज अफगानिस्तान और युगांडा टीमों की टक्कर हुई। वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने एकतरफा रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस दौरान अफगानी तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने गेंदबाजी में नया रिकॉर्ड दर्ज किया।

अफगानिस्तान ने युगांडा को हराया (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024- पांचवां मैच
  • अफगानिस्तान ने युगांडा को दी करारी शिकस्त
  • फजलहक फारुकी ने गेंदबाजी में बनाया नया टी20 रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024, AFG (Afghanistan) vs UGA (Uganda) Highlights: टी20 विश्व कप 2024 के पांचवें मुकाबले व आज (4 June 2024) के पहले मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने युगांडा को करारी शिकस्त दी है। वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने युगांडा के खिलाफ 5 विकेट पर 183 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बाद युगांडा की टीम को कुल 58 रन पर समेटते हुए 125 रनों से विशाल रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस दौरान अफगानी पेसर फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) ने गेंद से ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।

अफगानिस्तान और युगांडा के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में पहली बार विश्व कप मैच खेलने उतरी युगांडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की तरफ से उसके दोनों ओपनर्स ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 45 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जबकि इब्राहिम जदरान ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली।

दोनों अफगानी ओपनर्स की पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी के दम पर अफगानिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान युगांडा के लिए कॉसमास क्येवुटा ने 2 विकेट और अल्पेश ने 1 विकेट झटका।

End Of Feed