T20 World Cup 2024, AUS vs AFG Match Pitch Report, Weather: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

T20 World Cup 2024, AUS vs AFG Pitch Report: टी20 विश्व कप 2024 सुपर-8 दौर के आठवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन के अर्नोस वेल स्टेडियम में भिड़ंत होगी। जानिए कैसा होगा किंग्सटाउन में पिच का मिजाज और मौसम का हाल?

AUS vs AFG, T20 World Cup 2024, Pitch and Weather Report

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होगी सुपर-8 राउंड में भिड़ंत
  • सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन में खेला जाएगा मुकाबला
  • अफगानिस्तान के लिए है करो या मरो वाला मैच

T20 World Cup 2024, AUS vs AFG Pitch Report And Kingstown St Vincent Weather Forecast Today: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आठवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। सुपर 8 राउंड के ग्रुप 1 का ये मुकाबला सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल स्टेडियम में खेला जाएगा। साल 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के हाथों में है जबकि अफगानिस्तान की कप्तानी राशिद खान (Rashid Khan) कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम लीग दौर में 4 मैच में 4 जीत के साथ ग्रुप-बी में पहले पायदान पर रही थी। वहीं अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-डी में 4 मैच में 3 जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। दोनों टीमें का सुपर-8 राउंड का ये दूसरा मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने सुपर-8 राउंड के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को मात दी थी। वहीं अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ सुपर-8 राउंड के अपने पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिहाज से ये मुकाबला करो या मरो का है। अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं अफगानिस्तान का सफर सुपर-8 राउंड में ही थम जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस सुपर-8 राउंड के मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज और मौसम का हाल?

आज कैसा रहेगा एंटिगा का मौसम (Kingstown St Vincent Weather Today)

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट विंसेंट की राजधानी किंग्सटाउन में खेले जाने वाले सुपर-8 मुकाबले के स्थानीय समयानुसार रात में 8 बजे(भारतीय समयानुसार सुबह 5:30) टॉस होगा साढ़े आठ बजे से खेल शुरू होगा। टॉस के दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम में इस दौरान उमस 84 प्रतिशत तक रहेगी और बारिश की संभावना 15 प्रतिशत है। रात दस बजे तक बारिश की संभावना 49 प्रतिशत तक जताई गई है। ऐसे में निश्चित तौर पर बारिश मैच में खलल डालेगी। दूसरी पारी में अगर पांच ओवर का भी खेल संभव हुआ तो मैच का परिणाम निकलना सुनिश्चित है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच किंग्सटाउन की पिच रिपोर्ट (AUS vs AFG Pitch Report)

एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच स्थानीय समयानुसार मैच शाम साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) से खेला जाएगा। इस मैदान पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है। अबतक यहां खेले गए 3 मैच की 6 पारियों में स्पिनर्स ने 22 विकेट 5.64 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं। ऐसे में इस पिच पर स्पिनर्स के खाते में और विकेट अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान जाते दिख सकते हैं। क्योंकि एक तरफ टीम में करामाती खान के नाम से विख्यात राशिद खान हैं तो दूसरी तरफ स्टार कंगारू स्पिनर एडम जंपा। दोनों विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और लगातार विकेट चटका रहे हैं।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (AUS vs AFG Squad)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Full Squad T20 World Cup 2024):

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, हजरतुल्लाह जजई, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Full Squad T20 World Cup 2024):

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited