T20 World Cup 2024, AUS vs BAN Match Pitch Report, Weather: ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

T20 World Cup 2024, AUS vs BAN Pitch Report: टी20 विश्व कप 2024 सुपर-8 दौर के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियममें भिड़ंत होगी। जानिए कैसा होगा एंटिगा में पिच का मिजाज और मौसम का हाल?

AUS vs BAN T20 World Cup Pitch and Weather Report

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, टी20 विश्व कप 2024 पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • शुक्रवार को होगी बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत
  • सुपर-8 के ग्रुप-1 का है दूसरा मुकाबला
  • एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

T20 World Cup 2024, AUS vs BAN Pitch Report And North Sound Antigua Weather Forecast Today: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी। सुपर 8 राउंड के ग्रुप 1 का ये मुकाबला एंटिगा के डैरन सैमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। साल 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के हाथों में है जबकि बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम लीग दौर में 4 मैच में 4 जीत के साथ ग्रुप-बी में पहले पायदान पर रहा था। वहीं बांग्लादेश की टीम ग्रुप-डी में 4 मैच में 3 जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के साथ अपने सुपर-8 दौर के अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस सुपर-8 राउंड के मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज और मौसम का हाल?

आज कैसा रहेगा एंटिगा का मौसम (North Sound Antigua Weather Today)

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच एंटिगा में खेले जाने वाले सुपर-8 मुकाबले के दौरान बारिश के खलल डालने की संभावना है। स्थानीय समयानुसार रात में 8 बजे टॉस होगा साढ़े आठ बजे से खेल शुरू होगा। उस दौरान बारिश की संभावना 24 प्रतिशत है। बारिश के आसार समय के साथ बढ़ते जाएंगे। रात दस बजे तक बारिश की संभावना 57 प्रतिशत और 11 बजे 61 प्रतिशत तक हो जाएगी। मैच के दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। साथ ही उमस भी 76-78 प्रतिशत के बीच रहेगी। ऐसे में खेल के दौरान खिलाड़ियों को गर्मी का सामना भी करना पड़ेगा। 39 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा हालांकि थोड़ी राहत दे सकती है।

There is a chance of showers but nothing too severe.

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मैच एंटिगा की पिच रिपोर्ट (AUS vs BAN Pitch Report)

एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच स्थानीय समयानुसार मैच शाम साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) से खेला जाएगा। इस मैदान पर टूर्नामेंट के जमकर रन बने हैं। इस मैदान पर सबसे दूसरे ज्यादा स्ट्राइकरेट से रन बने हैं। ऐसा ही एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होने की संभावना है। मैदान पर हवा चलती है इसका बाउंड्री की दिशा में हवा चलेगी ऐसे में हिटर्स इसका भी फायदा उठा सकते हैं जो कि मैच में अहम साबित हो सकता है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (AUS vs BAN Squad)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Full Squad T20 World Cup 2024):

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब। रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Full Squad T20 World Cup 2024):

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा। रिजर्व: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited