T20 World Cup 2024, AUS vs OMN Match Pitch Report, Weather: ऑस्ट्रेलिया-ओमान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

T20 World Cup 2024, AUS vs OMN Pitch Report And Kensington Oval Bridgetown Barbados Weather Forecast Today Match In Hindi: टी20 विश्व कप 2024 का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच बारबाडोस के केन्सिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए इस मुकाबले से पहले बारबाडोस के ब्रिजटाउन में कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच का मिजाज।

ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान पिच और वेदर रिपोर्ट

T20 World Cup 2024, AUS vs OMN Pitch Report And Barbados Weather Forecast Today: टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप दौर के मुकाबले जारी है। गुरुवार को ग्रुप बी में शामिल ऑस्ट्रेलिया और ओमान की टीमों के बीच बारबाडोस के केन्सिंगटन ओवल मैदान पर साल 2022 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और ओमान की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श(Mitchell Marsh) के हाथों में है। वहीं ओमान की कप्तानी आकिब इलियास (Aqib Ilyas) संभाल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में ये पहली भिड़ंत होगी। दोनों टीमें का पहली बार आमना सामना हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ओमान के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की आगाज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं गुरुवार को कैसा रहेगा बारबाडोस(ब्रिज टाउन) के मौसम का हाल और पिच का मिजाज?

कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम (Barbados Weather Today)

बारबाडोस के केन्सिंगटन ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बाच स्थानीय समयानुसार रात 8:30 PM बजे से मैच शुरू होगा। गुरुवार शाम ब्रिजटाउन के आसमान पर हलके बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना 4 प्रतिशत तक है। मैच के दौरान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बा

ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs OMN Pitch Report)

इस मैदान पर ओमान और नामीबिया के खिलाफ फ्लड लाइट्स में मैच खेला गया था। लाइट्स में पिच बेहद पेचीदा हो गई थी जिसमें 109 रन के लक्ष्य को हासिल करना भी नामीबिया के लिए मुश्किल हो गया था। लेकिन दिन में यहां इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच मुकाबला स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया-ओमान के बीच मुकाबले के दौरान जमकर रन बनेंगे।

End Of Feed