T20 World Cup: बाबर आजम ने किसके सिर पर फोड़ा अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार का ठीकरा
USA ke khilaf haar ke baad Babar Azam ka bayan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में मेजबान अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर तक गए रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हार का ठीकरा जानिए किसके सिर पर फोड़ा?
बाबर आजम (साभार ICC)
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मेजबान अमेरिका के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 159 रन बना सकी। इसके बाद अमेरिकी टीम भी 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाने दिए और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद हार जीत का फैसला सुपर ओवर पर आकर टिक गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिकी टीम मोहम्मद आमिर की खराब गेंदबाजी की वजह से बगैर किसी नुकसान के 18 रन बना सकी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम जीत के लिए सुपर ओवर में 19 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 5 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। टी20 विश्व कप 2024 का ये बड़ा उलटफेर है।
बल्लेबाजों पर मढ़ा हार का दोष
अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार का ठीकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा। बाबर ने कहा, पहले छह ओवर में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके उसके बाद हमने लय हासिल की लेकिन हम लगातार बैकफुट पर रहे। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में आपको साझेदारी करनी होती है लकिन ऐसा नहीं हुआ।
गेंदबाज भी नहीं कर पाए कमाल
पाकिस्तानी गेंदबाजों के अमेरिका के खिलाफ रंग में नजर नहीं आई? इसके जवाब में बाबर ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हम गेंदबाजी में भी हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। हम विकेट नहीं चटका सके, बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी कोई सफलता नहीं मिली। इसका खामियाजा हमें भरना पड़ा। हमने वापसी की लेकिन अच्छी तरह मैच को खत्म नहीं कर सके। हमारे लिए अभी टूर्नामेंट खुला हुआ है और हम आगे के मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके वापसी की कोशिश करेंगे।
हार से होगी आगे की राह मुश्किल
अमेरिका के खिलाफ हार के आपके लिए क्या मायने हैं, क्या इसके बाद आपके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी? इसके जवाब में बाबर ने कहा, निश्चित तौर पर हमारे लिए आगे का रास्ता बहुत मुश्किल हो गया है। जीत का श्रेय अमेरिकी टीम को जाता है उन्होंने हमें हर विभाग में पछाड़ दिया। इसी वजह से वो मैच जीतने में सफल हुए।
हम परिस्थितियों का आकलन करने में हुए नाकाम
क्या पहले बल्लेबाजी के दौरान परिस्थितियां मुश्किल थी? इसके जवाब में पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, जब हम बल्लेबाजी करने गए तब पिच पर थोड़ी नमी थी। पिच पर डबल पेस था कई बार गेंद धीमी और कई बार तेज रफ्तार से आ रही थी। हम प्रोफेशनल यूनिट के रूप में परिस्थितियों का आकलन करने में असफल रहे।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला
पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के साथ 9 जून को न्यूयार्क में होना है। अमेरिका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर जीत का दबाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी टीम की पिछले 6 मैच में यह चौथी हार है। पाकिस्तान को आयरलैंड के बाद अमेरिका के खिलाफ भी मुंह की खानी पड़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited