T20 World Cup 2024, BAN vs NEP: बांग्लादेश के लिए नेपाल के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

नजमुल हसन शंतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम पड़ोसी नेपाल के खिलाफ मुकाबले में सुपर-8 राउंड की टिकट हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जानिए इस मुकाबले से जुड़े जरूरी बातें।

Bangladesh vs Nepal Match Preview

बांग्लादेश बनाम नेपाल, टी20 विश्व कप 2024 मैच प्रीव्यू

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • नेपाल और बांग्लादेश के बीच होगी भिड़ंत
  • बांग्लादेश के लिए है ये करो या मरो का मुकाबला
  • नेपाल से मिलेगी बांग्लादेश को कड़ी टक्कर

किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट): बांग्लादेश अपने कमजोर पक्षों को काबू में रखकर नेपाल के खिलाफ सोमवार को होने वाले टी20 विश्व कप के ग्रुप डी के मैच में जीत दर्ज करके सुपर आठ में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान पर उतरेगा। बांग्लादेश के चार अंक हैं और उसका अगले दौर में पहुंचना लगभग तय है लेकिन उसे नेपाल से सतर्क रहने की जरूरत है जिसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

नेपाल नहीं खोल पाया है अबतक जीत का खाता

नेपाल की टीम भले ही अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और सुपर 8 में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन जिस तरह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक समय उलटफेर करने की स्थिति में पहुंच चुकी थी, उससे उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा। बांग्लादेश अगर इस मैच में बड़े अंतर से हार जाता है और नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करती है तो फिर समीकरण बदल जाएंगे। वैसे इसकी संभावना कम है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इस टूर्नामेंट में कुछ चौंकाने वाले परिणाम आए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम(Bangladesh Full Squad T20 World Cup 2024): नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब। यात्रा करने वाले रिजर्व: अफिफ हुसैन, हसन महमूद।

नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Full Squad T20 World Cup 2024): रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी।

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited