T20 World Cup 2024: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी, बताया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का नाम
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेट खिलाड़ी ब्रायन लारा ने 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। लारा ने कहा है कि इस बार भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

ब्रायन लारा( साभार Cricket West Indies)
T20 World Cup 2024 Finalist: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने आगामी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। लारा ने कहा है कि इस बार भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। लारा ने कहा, वेस्टइंडीज को अच्छा करना चाहिए। विंडीज की टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन वो जब एक साथ जुटकर खेलते हैं तो अच्छा करते हैं। वहीं भारत में टीम को लेकर बहुत चर्चा हो रही है लेकिन टीम इंडिया टॉप 4 में होगी। इंग्लैंड की टीम को कैरेबियाई देशों में खेलने में मजा आता है। वो भी सेमीफाइनल में पहुंचेगी। मेरे हिसाब से चौथी टीम अफगानिस्तान की होगी। उनके अंदर टॉप-4 में पहुंचने की क्षमता है।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मुकाबले देखने को भी बेताब हैं। इस बारे में लारा ने कहा, भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मुकाबला होने से पहले हुई सारी गलतियों की भरपाई हो जाएगी। साल 2007 के वनडे विश्व कप में भारत दूसरे दौर में बाहर हो गई थी इससे कैरेबियाई देशों की जान चली गई थी। हम ऐसा दोबारा नहीं होने देना चाहते हैं। मुझे लगता है भारत-वेस्टइंडीज के बीच फाइनल में भिड़ंत होगी और बेहतर टीम खिताब जीतेगी।
2 जून से 29 जून के बीच टी20 विश्व कप के दौरान कुल 55 मैच खेले जाएंगे। ये मैच 9 वेन्यू पर आयोजित होंगे। टू्र्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को गयाना और त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप:
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Ricky Ponting Prediction: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम कब जीतेगी आईसीसी ट्रॉफी, रिकी पोंटिंग ने कर दी भविष्यवाणी

Indian Wells 2025: अल्काराज ने इस दिग्गज को पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Rishabh Pant Sister Wedding: संगीत समारोह में धोनी और पंत ने गाया गाना, अब वीडियो हो रहा है जमकर वायरल (Video)

PAK Vs NZ 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 1st टी20 मैच डेट टाइम, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वॉड से जुड़ी सभी जानकरी यहां देखें

All England Badminton Championship: भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू पहले ही राउंड में हुईं बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited