T20 World Cup 2024: कहीं ब्लंडर ना साबित हो विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव, जानिए वजह
टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की तैयारी हो रही है कहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट का ये कदम ब्लंडर ना साबित हो जाए जिसका खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़े। जानिए क्या है वजह?

विराट कोहली(साभार Twitter)
- टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया में हो रहा है मंथन
- विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
- साल 2007 के वनडे विश्व कप जैसा ब्लंडर साबित हो सकता है ये निर्णय
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 के लिए बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है। इसके आगाज में तकरीबन एक सप्ताह का वक्त बचा है। सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप में देने के लिए किसी न किसी टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं। आईपीएल के दौरान विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर बहुत चर्चा हुई। यहां तक कि कई क्रिकेट पंडितों ने स्ट्राइक रेट में सुधार के लिए बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव का सुझाव दे डाला।
विराट से ओपनिंग कराने की हो रही है चर्चा
लोगों का मामना है कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पारी की शुरुआत करनी चाहिए। विराट ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए ओपनर की भूमिका अदा की और रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। 15 मैच में उन्होंने 741 रन 154.70 के स्ट्राइक रेट और 61.75 के औसत से रन बनाए। विराट का यही प्रदर्शन उनके आगामी विश्व कप में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का आधार भी बन रहा है। लोगों का मानना है कि विराट कोहली का बतौर ओपनर स्ट्राइक रेट बतौर ओपनर ज्यादा होता है जो टी20 क्रिकेट में मौजूदा समय की दरकार है।
रोहित के बैटिंग ऑर्डर में भी हो सकता है बदलाव
विराट कोहली का ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा होंगे या यशस्वी जायसवाल इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है। कुछ का कहना है कि लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन को देखते हुए विराट और यशस्वी की जोड़ी का पारी का आगाज करना चाहिए वहीं हिटमैन रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर मोर्चा संभालना चाहिए। विराट को ओपनिंग में लाकर रोहित से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कराने का भी कोई औचित्य नहीं है। रोहित 11 साल से सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। वहीं विराट 16 साल से नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वर्ल्ड कप से ठीक पहले ये बड़ा बदलाव क्यों और किसके कहने पर किया जा रहा है क्योंकि यह समझ से परे है।
2007 में सचिन तेंदुलकर के बल्लेबाजी क्रम में हुआ था बदलाव
भारतीय टीम ने साल 2007 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित वनडे विश्व कप में भी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था और उन्हें ओपनिंग के बजाए चौथे पायदान पर खिलाया था। बड़े टूर्नामेंट में इतना बड़ा बदलाव का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले ही दौर में बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सचिन 3 मैच की 3 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए कुल 62 रन 32 के औसत से बना सके। जिसमें नाबाद 57* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जो उन्होंने बरमूडा के खिलाफ किया था।
नंबर तीन पर विराट का है शानदार रिकॉर्ड
संयोगवश राहुल द्रविड़ टीम के मौजूदा हेड कोच हैं। ऐसे में एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम के सबसे सफल बल्लेबाज के बैटिंग ऑर्डर के साथ छेड़छाड़ विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में होने जा रही है। विराट कोहली को सीमित ओवरों के क्रिकेट इतिहास में तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने वाला सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। विराट ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अधिकांश मौकों पर उन्होंने तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी की और रनों का पहाड़ खड़ा किया। वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 मैच में 3076 रन 135.26 के स्ट्राइक बनाए हैं। वहीं ओपनिंग करते हुए विराट ने 9 मैच में 400 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने ओपनिंग करते हुए ही अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना एकलौता शतक(122*) जड़ा है। लेकिन नंबर तीन उन्हें ज्यादा सूट करता है। जहां उनके बल्ले से 32 अर्धशतक निकले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

CSK vs DC Dream11 Prediction: चेन्नई और दिल्ली का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

PBKS vs RR IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें पंजाब और राजस्थान के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

CSK vs DC Pitch Report: चेन्नई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

CSK vs DC IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें चेन्नई और दिल्ली के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

Who Won Yesterday IPL Match (4 April 2025), LSG vs MI: कल का मैच कौन जीता? Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में पंत एंड कंपनी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited