T20 World Cup 2024: विश्व कप के आगाज से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, धाकड़ गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से ब्रेक

टी20 विश्व कप 2024 के आगाज से पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स टूर्नामेंट से व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गए हैं।

Chris Woakes

क्रिस वोक्स

लंदन: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को टी20 विश्व कप 2024 के आगाज से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। ऐसे में वो 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने ये फैसला मई में पिता के देहांत के बाद लिया है।

35 वर्षीय वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 203 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि जबतक सही समय नहीं आ जाता तब तक वो मैदान में वापसी नहीं करेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में भी वो शिरकत नहीं करेंगे।

विश्व कप से नाम लिया वापस

वोक्स ने आईपीएल 2024 से भी अपना नाम वापस ले लिया था। वोक्स को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। वोक्स ने सोशल मीडिया में कहा, मई का महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कठिन रहा। मैंने पिछले कुछ सप्ताह उन लोगों के साथ गुजारे जो मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे अहम हैं। हम अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और उससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं।'

सही वक्त में करूंगा वापसी

वोक्स ने अपनी वापसी को लेकर कहा, जब वक्त मेरे और मेरे परिवार के लिए सही होगा तब मैं वारविकशर के लिए क्रिकेट खेलने वापस लौटूंगा। इस टीम से मेरे पिता को बहुत प्यार था। मुझे वारविकशर और इंग्लैंड के लिए खेलता देखकर मेरे पिता गौरान्वित महसूस करते थे। मैं निकट भविष्य में ऐसा करने की कोशिश करूंगा।

वोक्स साल 2019 में वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य रहे थे। इसके बाद वो साल 2022 में टी20 खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम में भी शामिल थे।

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम(England’s squad for T20 World Cup 2024):

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयर्स्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited