T20 World Cup 2024: विश्व कप के आगाज से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, धाकड़ गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से ब्रेक

टी20 विश्व कप 2024 के आगाज से पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स टूर्नामेंट से व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गए हैं।

क्रिस वोक्स

लंदन: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को टी20 विश्व कप 2024 के आगाज से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। ऐसे में वो 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने ये फैसला मई में पिता के देहांत के बाद लिया है।

35 वर्षीय वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 203 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि जबतक सही समय नहीं आ जाता तब तक वो मैदान में वापसी नहीं करेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में भी वो शिरकत नहीं करेंगे।

विश्व कप से नाम लिया वापस

वोक्स ने आईपीएल 2024 से भी अपना नाम वापस ले लिया था। वोक्स को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। वोक्स ने सोशल मीडिया में कहा, मई का महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कठिन रहा। मैंने पिछले कुछ सप्ताह उन लोगों के साथ गुजारे जो मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे अहम हैं। हम अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और उससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं।'

End Of Feed