T20 World Cup 2024: अमेरिका के खिलाफ हार को पाकिस्तानी क्रिकेट जगत ने दिया काला दिन करार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के मैच में हार को पाकिस्तान के क्रिकेट जगत ने काला दिन करार दिया है। जानिए क्या है हार पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट पंडितों की राय?

पाकिस्तान बनाम अमेरिका

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने आईसीसी टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रहे अमेरिका के हाथों शिकस्त को अप्रत्याशित करार देते हुए इसे टीम के लिए ‘काला दिन’ करार दिया। अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सुपर ओवर तक चले मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को हरा कर इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया।

भारत के खिलाफ होगा करो या मरो का मुकाबला

पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ने इस मैच कई रणनीतिक गलतियां की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। यूनिस ने कहा,'सुपर ओवर में जब बायें हाथ का गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा था तब फखर जमां को स्ट्राइक लेनी चाहिये थी। कोई भी ऐसे बुरे दिन से सीख सकता है और मुझे उम्मीद है कि बाबर आजम और अन्य खिलाड़ी अब हर मैच को करो या करो के रूप में लेंगे।' यूनिस के अनुसार सबसे निराशाजनक बात यह थी कि अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते है, जो पूरे दिल से टीम का समर्थन कर रहे हैं।
तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम के प्रदर्शन को दयनीय बताया। उन्होंने कहा,'ऐसा नहीं लग रहा था कि पाकिस्तान ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहा है जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है।'
End Of Feed