T20 World Cup 2024: क्या बारिश फेरेगी विश्व कप के उद्धाटन मुकाबले पर पानी? डालास में मौसम का हाल है बेहाल
टी20 विश्व कप 2024 का उद्धाटन मुकाबला 2 जून को अमेरिका और कनाडा की टीमों के बीच खेला जाएगा। रविवार को डालास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में बारिश के साथ तूफान की आशंका जताई गई है। जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल?
अमेरिका बनाम कनाडा, टी20 विश्व कप 2024 वेदर अपडेट (साभार USA Cricket)
- अमेरिका और कनाडा के बीच डालास में खेला जाएगा उद्घाटन मुकाबला
- डालास में पिछले कुछ दिनों से मौसम है बेहद खराब
- चार में से तीन अभ्यास मैच हुए बगैर कोई गेंद फेंके रद्द
डालास: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून, 2024 को मेजबान अमेरिका और कनाडा की टीमों के बीच डालास (टेक्सास) के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम (Grand Prairie Stadium) में भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 1844 में न्यूयॉर्क में खेला गया था। ऐसे में टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण का आगाज उस ऐतिहासिक पल की याद को पुनर्जीवित करके किया जा रहा है। ये मुकाबला आईसीसी टी20 रैंकिंग में 18वें और 23वें पायदान पर काबिज टीमों के बीच हो रहा है।
डालास में पिछले कुछ दिनों से मौसम है खराब
टी20 विश्व कप के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम डालास में खेले जाने वाले उद्धाटन मुकाबले में बारिश पानी फेर सकती है। मैच से 48 घंटे पहले टेक्सास के आसमान में बादल छाए हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से स्थितियां बेहतर होती नहीं दिख रही हैं। विश्व कप के आगाज से पहले डालास में चार अभ्यास मैच खेले जाने थे लेकिन उनमें से तीन बारिश की भेंट चढ़ गए। उन मुकाबलों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
तूफान की भी है आशंका
आयोजकों को केवल बारिश की चिंता नहीं सता रही है बल्कि डालास में तूफान(Tornadoes)भी दस्तक दे रहे हैं। कुछ दिन पहले स्टेडियम में एक अस्थाई बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी जिसमें मैच के दौरान रीप्ले और मैच से जुड़े ग्राफिक्स देखे जा सकें लेकिन वो स्क्रीन भी तेज हवाओं की वजह से धराशाई हो गई।
बारिश के साथ-साथ तूफान की है आशंका
स्थानीय समयानुसार अमेरिका और कनाडा के बीच मैच शाम 7:30 बजे(भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे) से खेला जाएगा। एकुवेदर के मुताबिक रविवार को मैच के दौरान डालास में बारिश की संभावना 21 से 24 प्रतिशत है। वहीं गरज से साथ तेज आंधी आने की संभावना 39 प्रतिशत तक है। कुल मिलाकर मौमस का हाल बेहाल है। हलकी सी बारिश भी मैच के रद्द करने के लिए काफी होगी क्योंकि डालास में पिछले कुछ समय से लगातार बारिश हो रही है। यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने डालास में बाढ़ का खतरा बताते हुए चेतावनी भी जारी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited