T20 World Cup 2024, ENG vs WI Match Pitch Report, Weather: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए
T20 World Cup 2024, ENG vs WI Pitch Report: टी20 विश्व कप 2024 सुपर-8 दौर के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लुसिया के डैरन सैमी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। जानिए कैसा होगा सेंट लुसिया में पिच का मिजाज और मौसम का हाल?
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप 2024 पिच और वेदर रिपोर्ट
मुख्य बातें
- वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा सुपर-8 राउंड का दूसरा मुकाबला
- सेंट लुसिया में खेला जाएगा ये ग्रुप-2 का ये मुकाबला
- मैच में बारिश का मंडरा रहा है साया
T20 World Cup 2024, ENG vs WI Pitch Report And Gros Islet St Lucia Weather Forecast Today: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत होगी। सुपर 8 राउंड के ग्रुप 2 का ये मुकाबला सेंट लुसिया के डैरन सैमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के हाथों में है जबकि मेजबान वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम लीग दौर में 4 मैच में 2 जीत एक हार और एक रद्द मुकाबले के साथ ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर रही थी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप-सी में 4 मैच में चार जीत के साथ पहले स्थान पर रही। ऐसे में ये मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू परिस्थतियों में वेस्टइंडीज की टीम अक्सर धमाल मचाती है। ऐसे में आइए जानते हैं सेंट लुसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज और मौसम का हाल?
आज कैसा रहेगा सेंट लुसिया का मौसम (Gros Islet St Lucia Weather Today)
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट लुसिया में खेले जाने वाले सुपर-8 मुकाबले के दौरान बारिश के खलल डालने की संभावना है। स्थानीय समयानुसार रात में 8 बजे टॉस होगा साढ़े आठ बजे से खेल शुरू होगा। उस दौरान बारिश की संभावना 24 प्रतिशत है। बारिश के आसार समय के साथ बढ़ते जाएंगे। रात दस बजे तक बारिश की संभावना 57 प्रतिशत और 11 बजे 61 प्रतिशत तक हो जाएगी। मैच के दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। साथ ही उमस भी 76-78 प्रतिशत के बीच रहेगी। ऐसे में खेल के दौरान खिलाड़ियों को गर्मी का सामना भी करना पड़ेगा। 39 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा हालांकि थोड़ी राहत दे सकती है।
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मैच सेंट लुसिया की पिच रिपोर्ट (ENG vs WI Pitch Report)
सेंट लूसिया के डैरन सैमी स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार मैच शाम साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले कुछ मैचों में जमकर रन बने हैं। पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच इस मैदान पर खेला गया है। वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 218 रन का स्कोर खड़ा किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भी जमकर रन बरसे थे। ऐसे में वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच मुकाबले के दौरान भी जमकर रन बन सकते हैं। हालांकि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार है लेकिन वो रनों की बारिश के बीच कितने प्रभावशाली होंगे ये देखने वाली बात होगी। मैदान का आकार भी बल्लेबाजों के लिए मददगार है। पिच के एक तरफ की बाउंड्री 63 मीटर और 72 मीटर की है। ऐसे में बल्लेबाज छोटी बाउंड्री का फायदा उठाने की बल्लेबाज कोशिश करेंगे। बड़ी बाउंड्री की दिशा में हवा चलेगी ऐसे में हिटर्स इसका भी फायदा उठा सकते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (ENG vs WI Squad)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम( West Indies Full Squad T20 World Cup 2024):
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Full Squad T20 World Cup 2024):
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited