ENG vs NAM, Match Highlights: इंग्लैंड ने नामीबिया का मात देकर रखी सुपर-8 में एंट्री की आस बरकरार
Who Won Yesterday's Match, ENG vs NAM: इंग्लैंड ने नामीबिया को बारिश से प्रभावित अपने आखिरी लीग मुकाबले में मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंचने की अपनी आस को बरकरार रखा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
ENG vs NAM, Match Result(कल का मैच कौन जीता): डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित आखिरी लीग मुकाबले में नामीबिया को 41 रन से मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 दौर में पहुंचने की आस को बरकरार रखा है। बारिश की वजह से ऐसा लग रहा था कि मैच रद्द हो जाएगा और इंग्लैंड को पहले दौर के बाद ही स्वदेश वापस लौटना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एंटिगा में 10-10 ओवर के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की 47*(20) और जॉनी बेयर्स्टो 31(18)की आतिशी पारियों की बदौलत 10 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन का स्कोर खड़ा किया। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक जीत के लिए नामीबिया का 127 रन का लक्ष्य मिला और वो इसके जवाब में 10 ओवर में 3 विकेट पर 84 रन बना सका। इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने नामीबिया की टीम 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर रन बना सकी। सुपर-8 राउंड में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबले के नतीजे का इंतजार करना होगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार उसे सुपर-8 राउंड में जगह दिला देगी। नामीबिया के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के बाद पहुंच गई है।
खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत
बारिश की वजह से मैच के ओवरों में कटौती कर दी गई और इसे 11-11 ओवर का कर दिया गया। ऐसे में मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नामीबिया के गेंदबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन वापस भेज दिया। पारी के दूसरे ओवर में कप्तान जोस बटलर खाता खोले बगैर ट्रम्पलमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वीसे ने फिल साल्ट को विकेट के पीछे जेन ग्रीन के हाथों कैच करा दिया। साल्ट 11(8) रन बना सके।
बेयर्स्टो-ब्रूक ने शुरुआती झटकों से उबारा
13 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम बैकफुट में नजर आने लगी। ऐसे में जॉनी बेयर्स्टो और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। पॉवरप्ले के 3 ओवर में इंग्लैंड की टीम 2 विकेट खोकर 18 रन बना सकी। बेयर्स्टो ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 5.4 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 27 गेंद में पूरी हो गई। आठवें ओवर की पहली गेंद पर बेयर्स्टो बेनार्ड स्कॉल्ट की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 18 गेंद में 31 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। आठवें ओवर में फिर से हलकी हलकी बारिश शुरू हो गई। 8 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे। ब्रूक 15 गेंद में 29 और मोईन अली 3 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में मैच को रोक देना पड़ा।
इंग्लैंड ने बनाए 5 विकेट पर 122 रन
खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो एक-एक ओवर की कटौती और हुई और मुकाबला 10-10 ओवर का रह गया। ऐसे में बाकी बचे दो ओवर में ब्रूक और मोईन अली ने 9वें ओवर में जैस ब्रैसल्स की धुनाई करते हुए इंग्लैंड को 3 विकेट पर 101 रन तक पहुंचा दिया। ब्रैसल्स ने इस ओवर में 19 रन दिए। पारी के आखिरी ओवर में की दूसरी गेंद पर मोईन अली ट्रम्पलमैन की गेंद पर लपके गए। उन्होंने 6 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लिविंग्स्टोन ने छक्के के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। अगली गेंद पर भी उन्होंने स्ट्रेट छक्का जड़ दिया। 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम 5 विकेट पर 122 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। ब्रूक 20 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। लिविंग्स्टोन 4 गेंद में 13 रन बनाकर रन आउट हुए। रुबेन ट्रम्पलमैन सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं एक-एक सफलता डेविड वीसे और बेनार्ड स्कॉल्ट्ज को मिली।
धीमी रही नामीबिया की शुरुआत
जीत के लिए डकवर्थ लुईस मैथड के रिवीजन के बाद नामीबिया को 127 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत धीमी रही। पॉवरप्ले के तीन ओवर में बगैर किसी नुकसान ने 18 रन माइकल वैन लिगेन और निकोलस डेविन जोड़ सके। रीस टॉप्ले 2 ओवर में केवल 6 रन दिए। इसके बाद सैम कुरेन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नामीबिया की सलामी जोड़ी को रन नहीं बनाने दिए और स्कोर को 4 ओवर में बगैर नुकसान के 24 रन तक पहुंचने दिया। 5 ओवर में 34/0 रन नामीबिया बना सकी लेकिन मैच की नतीजा आना तय हो गया।
10 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन बना सका नामीबिया
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नामीबिया के बल्लेबाजों को बांधे रखा और खुलकर रन नहीं बनाने दिए। 6 ओवर में 44 के स्कोर पर निकोलस डेविन 18 (16) रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने डेविड वीसे उतरे। 6.4 ओवर में नामीबिया ने 50 रन एक विकेट के नुकसान पर पूरे कर लिए। 8 ओवर में नामीबिया ने 71 रन बना लिए थे। जीत के लिए अंतिम 12 गेंद में उसे 55 रन बनाने थे। 9 ओवर में 2 विकेट पर नामीबिया 80 रन बना सकी और यहीं पर उसकी हार सुनिश्चित हो गई। डेविड वीसे 12 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। अंत में नामीबिया की टीम 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना सकी। इस हार के साथ ही नामीबिया का सफर टी20 विश्व कप 2024 में खत्म हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited