ENG vs NAM, Match Highlights: इंग्लैंड ने नामीबिया का मात देकर रखी सुपर-8 में एंट्री की आस बरकरार

Who Won Yesterday's Match, ENG vs NAM: इंग्लैंड ने नामीबिया को बारिश से प्रभावित अपने आखिरी लीग मुकाबले में मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंचने की अपनी आस को बरकरार रखा है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

ENG vs NAM, Match Result(कल का मैच कौन जीता): डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित आखिरी लीग मुकाबले में नामीबिया को 41 रन से मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 दौर में पहुंचने की आस को बरकरार रखा है। बारिश की वजह से ऐसा लग रहा था कि मैच रद्द हो जाएगा और इंग्लैंड को पहले दौर के बाद ही स्वदेश वापस लौटना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एंटिगा में 10-10 ओवर के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की 47*(20) और जॉनी बेयर्स्टो 31(18)की आतिशी पारियों की बदौलत 10 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन का स्कोर खड़ा किया। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक जीत के लिए नामीबिया का 127 रन का लक्ष्य मिला और वो इसके जवाब में 10 ओवर में 3 विकेट पर 84 रन बना सका। इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने नामीबिया की टीम 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर रन बना सकी। सुपर-8 राउंड में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबले के नतीजे का इंतजार करना होगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार उसे सुपर-8 राउंड में जगह दिला देगी। नामीबिया के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के बाद पहुंच गई है।

खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत

बारिश की वजह से मैच के ओवरों में कटौती कर दी गई और इसे 11-11 ओवर का कर दिया गया। ऐसे में मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नामीबिया के गेंदबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन वापस भेज दिया। पारी के दूसरे ओवर में कप्तान जोस बटलर खाता खोले बगैर ट्रम्पलमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वीसे ने फिल साल्ट को विकेट के पीछे जेन ग्रीन के हाथों कैच करा दिया। साल्ट 11(8) रन बना सके।

बेयर्स्टो-ब्रूक ने शुरुआती झटकों से उबारा

13 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम बैकफुट में नजर आने लगी। ऐसे में जॉनी बेयर्स्टो और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। पॉवरप्ले के 3 ओवर में इंग्लैंड की टीम 2 विकेट खोकर 18 रन बना सकी। बेयर्स्टो ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 5.4 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 27 गेंद में पूरी हो गई। आठवें ओवर की पहली गेंद पर बेयर्स्टो बेनार्ड स्कॉल्ट की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 18 गेंद में 31 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। आठवें ओवर में फिर से हलकी हलकी बारिश शुरू हो गई। 8 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे। ब्रूक 15 गेंद में 29 और मोईन अली 3 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में मैच को रोक देना पड़ा।

End Of Feed