T20 World Cup 2024: आईसीसी और विंडीज क्रिकेट ने किया विश्व कप के आयोजन स्थलों का निरीक्षण

आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों ने अमेरिका और अन्य कैरेबियाई देशों में स्थित टी20 विश्व कप 2023 के वेन्यू का निरीक्षण किया।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024

सेंट जोंस (एंटीगा): अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के प्रतिनिधिमंडल ने कैरेबिया और अमेरिका में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन स्थलों का दूसरी बार निरीक्षण शुरू कर दिया है। सीडब्ल्यूआई की विज्ञप्ति के अनुसार आयोजन स्थलों की तैयारी की दो हफ्ते की समीक्षा 30 नवंबर को शुरू हुई और यह 15 दिसंबर तक चलेगी।
संबंधित खबरें

निरीक्षण के दौरान बुनियादी सुविधाओं पर दिया जाएगा ध्यान

संबंधित खबरें
आईसीसी के संचालन प्रमुख खुशियाल सिंह ने बताया कि निरीक्षण टीम एक पखवाड़े की समीक्षा के दौरान किन क्षेत्रों पर ध्यान देगी। खुशियाल ने कहा,'जिन क्षेत्रों का आकलन किया जाएगा उनमें पिच और आउटफील्ड की तैयारी, अभ्यास सुविधाएं, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, प्रसारण और मीडिया सुविधाएं, आईटी और सुरक्षा क्षमताएं, होटल और गेस्ट हाउस, फैन पार्क के लिए क्षेत्र और अन्य प्रमुख घटक शामिल हैं जो आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सफल आयोजन के लिए जरूरी हैं।'
संबंधित खबरें
End Of Feed