T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को लगा अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से पहले झटका, मैच बाहर हुआ ऑलराउंडर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 में उसके पहले मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है टीम के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम अमेरिका के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। जानिए क्या है वजह?

इमाद वसीम(साभार ICC)

डलास: ऑलराउंडर इमाद वसीम मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गुरुवार को अमेरिका के खिलाफ होने वाले पाकिस्तान के टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। कप्तान बाबर आजम ने यह जानकारी दी। बाबर ने कहा कि वसीम मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं और बाएं हाथ के इस स्पिनर की प्रगति पर नजर रखी जा रही है। बाबर ने यहां मीडिया से कहा,'मेडिकल स्टाफ उस पर नजर रखे हुए है और वह विश्व कप के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा।'

आमिर को लेकर टीम बरत रही है सावधानी

विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस अनुभवी टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ी को संन्यास से वापसी कराई गई। चयनकर्ताओं का मानना है कि उनकी शैली की गेंदबाजी अमेरिका और वेस्टइंडीज की धीमी प्रकृति की पिचों के अनुकूल होगी। वसीम के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया है लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए उनका इस्तेमाल काफी एहतियात के साथ किया गया।

पाकिस्तान के लिए पिचें होंगी मददगार

बाबर ने कहा,'वे (पिचें) तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी लगती हैं और हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है इसलिए पिचें हमारे लिए अच्छी हैं।' बाबर ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें अमेरिका में टीम को दी जा रही सुविधाओं से कोई समस्या नहीं है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज