T20 World Cup, IND vs AFG Preview: सुपर-8 में अफगानिस्तान से टक्कर के लिए तैयार टीम इंडिया, इन दो धुरंधरों पर नजरें

T20 World Cup 2024, IND vs AFG Preview: टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-8 राउंड के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट टीम जब अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को मैदान पर उतरेगी तब टीम के दो खिलाड़ियों पर खासतौर पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

भारत-अफगानिस्तान टी20 विश्व कप मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024, सुपर-8 राउंड
  • भारत की टक्कर अफगानिस्तान से होगी
  • भारत की प्लेइंग-11 में हो सकता है बड़ा बदलाव
T20 World Cup 2024, IND vs AFG Preview: भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के पहले मुकाबले में उतरेगी तो नजरें काफी समय से खामोश पड़े विराट कोहली के बल्ले पर होगी जबकि बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी अंतिम एकादश में जगह बनाने को बेताब होंगे। भारतीय टीम संयोजन को लेकर काफी चर्चा हो रही है । भारत ग्रुप चरण की टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा या किसी विशेषज्ञ तेज गेंदबाज की जगह पिछले एक साल से अधिक समय से अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को टीम में जगह देगा।
टूर्नामेंट की शुरूआत में कप्तान रोहित शर्मा ने चार हरफनमौलाओं (हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा) को अंतिम एकादश में रखने पर जोर दिया था। न्यूयॉर्क में गेंदबाजों की मददगार पिच पर यह रणनीति भारत के लिये कारगर भी साबित हुई । इससे आठवें नंबर तक बल्लेबाजी को गहराई मिलती है और कप्तान इस संयोजन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे । कुलदीप को टीम में लाने के लिये मोहम्मद सिराज या अर्शदीप सिंह को बाहर रखना होगा । ऐसा होने पर सिराज को बाहर रहना पड़ सकता है।
भारतीय टीम के दो अभ्यास सत्रों को देखें तो पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण कुलदीप का दावा पुख्ता होता है । केनसिंग्टन ओवल के आसपास ठंडी हवाओं से पावरप्ले में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलना चाहिये। भारतीय प्रशंसकों की नजरें कोहली पर लगी होंगी जो अभी तक इस टूर्नामेंट में दोहरे अंक तक नहीं पहुंचे हैं । न्यूयॉर्क में वह अपनी चिर परिचित शैली से कामयाब नहीं रहे लेकिन वेस्टइंडीज में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
End Of Feed