IND vs SA Final: फाइनल में Toss के बाद कप्तान रोहित शर्मा और एडेन मार्करम ने क्या कहा, यहां जानिए

T20 World Cup Final, Post Toss Captain's Comments: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमें अपराजित रहते हुए फाइनल में पहुंची हैं। भारत अपने तीसरे टी20 खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरा है। मैच में टॉस हो चुका है, टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और एडेन मार्करम ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

IND vs SA Final, Post Toss Captains Comments

भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल में टॉस के बाद कप्तानों के बयान (X/AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 फाइनल
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप फाइनल
  • टॉस के बाद दोनों कप्तानों के बयान
ICC T20 World Cup 2024 Final, IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज बारबडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केनसिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने क्या कुछ कहा।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच अच्छी लग रही है। हमने यहां एक गेम खेला है, स्कोर वास्तव में अच्छा रहा है। व्यक्तिगत भूमिकाओं को समझने के बारे में, मुझे पता है कि यह एक बड़ा अवसर है लेकिन शांत रहना और इसे ऐसे खेलना महत्वपूर्ण है जैसे कि यह एक अच्छी टीम के खिलाफ एक और अंतरराष्ट्रीय मैच हो। दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट में कुछ अच्छा रहा है, लेकिन हमारे साथ भी ऐसा ही है। यह दो गुणवत्ता वाली टीमों के बीच वास्तव में एक अच्छा मुकाबला होने वाला है। अलग-अलग व्यक्तियों ने अलग-अलग समय पर कदम बढ़ाया है और हम आज भी इसी का इंतजार कर रहे हैं। हमारी टीम वही रहेगी।"
वहीं, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने कहा, "हम भी पहले बैटिंग करना चाहते, पिच सूखा लग रहा है। लेकिन हमें गेंद से पहली सफलता मिलती है इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। कई बार हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते लेकिन फिर भी हम जीतने में कामयाब रहे और हमें इससे आत्मविश्वास मिलता है। पूर्ण रूप से संभव नहीं है लेकिन हम जितना संभव हो सके उसके करीब रहना चाहते हैं। हमारे ऊपर बिल्कुल कोई दबाव नहीं है, हम कभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं और हम सिर्फ इसका आनंद लेना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited