T20 World Cup 2024, USA vs IND Match Pitch Report, Weather: यूएसए-भारत मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए
T20 World Cup 2024, USA vs IND Pitch Report And Nassau County International Cricket Stadium New York Weather Forecast Today Match In Hindi: टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में बुधवार को भारत और यूएसए के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में भिड़ंत होगी। इस मुकाबले के दौरान न्यूयॉर्क में कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच का मिजाज आइए जानते हैं।
भारत-यूएसए पिच और वेदर रिपोर्ट
T20 World Cup 2024, USA vs IND Pitch Report And Nassau County International Cricket Stadium New York Weather Forecast Today: टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारत और यूएसए की टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। बुधवार को ग्रुप ए का ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है जबकि यूएसए की कप्तानी मोनांक पटेल (Monank Patel) कर रहे हैं। भारतीय टीम ने पहले मैच में आयरलैंड को बुरी तरह हराया वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से मात दी। दूसरी ओर यूएसए ने भी पाकिस्तान और कनाडा दोनों को मात दे दी है। ये दोनों टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।ऐसे में दोनों के बीच मैच रोमांचक होगा। आइए जानते हैं कि न्यूयॉर्क में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम (New York Weather Today)
भारत और यूएसए के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला बुधवार को नासाउ स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे से खेला जाएगा। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान बारिश के चांसेस छह प्रतिशत होंगे। भले ही यह प्रतिशत कम है लेकिन न्यूयॉर्क के मौसम का भरोसा नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बारिश की संभावना पांच प्रतिशत जताई गई थी। मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश हुई थी। मैच के दौरान 27 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, हवा 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
भारत बनाम यूएसए मैच न्यूयॉर्क की पिच रिपोर्ट (IND vs USA Pitch Report)
भारत और यूएसए के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित नासाउ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस नवनिर्मित स्टेडियम की पिच पर अब तक गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। हालांकि भारत-पाकिस्तान मैच में थोड़ी बल्लेबाजों को भी मदद देखी गई थी। अब तक खेले गए 5 मैचों में बल्लेबाजों की एक ना चली है और गेंद में स्विंग के साथ-साथ असमान उछाल भी देखने को मिला है। ऐसे में यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ही बेहतर विकल्प रहेगा।
IND vs USA Full Squads: भारत बनाम अमेरिका फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल।
अमेरिकी टीम: स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (विकेटकीपर और कप्तान), एंड्रीज गौस, एरोन जोंस, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, निसर्ग पटेल, शायन जहांगीर, मिलिंद कुमार, शैडली वैन शल्कविक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited