IND vs AFG: श्रीकांत ने दी टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए अहम सलाह

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत ने भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड के मुकाबले से पहले अहम सलाह दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • आज होगी भारत और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत
  • बारबाडोस में खेला जाएगा सुपर-8 राउंड का ये मुकाबला
  • श्रीकांत ने दी है भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी करने की सलाह
टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के लीग दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद अब सुपर-8 राउंड में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ करने जा रही है। भारत और अफगानिस्तान के बीच ये मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि वो न्यूयॉर्क की तेज रफ्तार और उछाल वाली पिच पर खेलकर आई है। वहीं अफगानिस्तान की टीम लीग दौर के मैच वेस्टइंडीज की परिस्थतियों में खेलकर अच्छी तरह ढल चुकी है।

टीम इंडिया को करनी चाहिए पहले बल्लेबाजी

ऐसे में भारत के पूर्व आतिशी सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत ने टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले एक अहम सलाह दी है। श्रीकांत ने कहा है कि टीम इंडिया को अफगानिस्तान को सुपर-8 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी नहीं करने देना चाहिए। भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करके उसे चेज करने की चुनौती देनी चाहिए।

स्कोर खड़ा करके दबाव बनाने में सफल होती है अफगान टीम

श्रीलंका ने ऐसा करने की वजह भी बताई। श्रीकांत ने कहा, अफगानिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद विरोधी टीमों के बल्लेबाजों पर अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर हावी हो जाती है। ऐसा ही वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वर्ल्ड कप में कर चुकी है जहां कीवी टीम रनों के दबाव में अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी के सामने बिखर गई और मैच गंवा दिया।
End Of Feed