T20 World Cup 2024: भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए इन खिलाड़ियों में है जबरदस्त टक्कर

India Squad Probables For T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए चर्चा तेज होती जा रही है और जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। भारतीय टीम में कौन खिलाड़ी खेलेगा और किसको नहीं मिलेगी जगह ये सवाल फिलहाल कुछ खिलाड़ियों की टक्कर के बीच घूम रहा है।

Probable India Squad For T20 World Cup 2024

टी20 विश्व कप 2024 के लिए संभावित भारतीय खिलाड़ी (BCCI/ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024
  • भारत की टी20 विश्व कप टीम जल्द होगी घोषित
  • कुछ खिलाड़ियों के बीच टीम में जगह बनाने की जबरदस्त टक्कर

India Squad For T20 World Cup 2024: जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान इस महीने के आखिर में किया जा सकता है लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का खराब फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है जबकि दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिये संजू सैमसन से केएल राहुल आगे चल रहे हैं।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिये टीम चुनते समय दुविधा अतिरिक्त गेंदबाज की भी होगी । यह देखना होगा कि तेज गेंदबाज आवेश खान को चुना जाता है या वेस्टइंडीज की धीमी पिचों को देखते हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई या हरफनमौला अक्षर पटेल को। समझा जाता है कि कप्तान रोहित शर्मा चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर से मुलाकात कर सकते हैं।

KKR vs PBKS Live Score

आईसीसी ने टीम चुनने के लिये एक मई की समय सीमा दी है । बीसीसीआई इस सप्ताह के आखिर में या अगले सप्ताह की शुरूआत में टीम का ऐलान कर सकता है। पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिये आठ मैचों में 17 ओवर डाले हैं । अभी तक इस आईपीएल में वह सात छक्के ही लगा सकते हैं । उनके बल्ले से 150 रन ही निकले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 142 रहा है । वैसे पंड्या के अलावा कोई विकल्प भी नजर नहीं आता क्योंकि शिवम दुबे भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। कौशल और रफ्तार के मामले में गेंदबाजी में दुबे कहीं भी पंड्या के समकक्ष नहीं हैं लेकिन बल्लेबाजी में वह शानदार फॉर्म में है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

ये भी पढ़ेंः हरभजन सिंह ने चुनी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी बेस्ट टीम इंडिया, कई धुरंधरों की छुट्टी

आईपीएल में 161 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बना चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी जगह पक्की कर ली है । दूसरे विकेटकीपर के लिये केएल राहुल (141 स्ट्राइक रेट से 302 रन) और संजू सैमसन (152 स्ट्राइक रेट से 314 रन) के बीच मुकाबला है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की है । वैसे बुमराह और कुलदीप को छोड़कर बाकी गेंदबाज आईपीएल में फॉर्म में नहीं है लिहाजा अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प अहम होगा।

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के लेग स्पिनर बिश्नोई के बीच मुकाबला है । आवेश ने करीब नौ की इकॉनॉमी रेट से आठ विकेट लिये हैं जबकि बिश्नोई ने नौ के भीतर की इकॉनॉमी रेट से पांच विकेट चटकाये हैं । अक्षर ने सात विकेट लिये हैं और उनकी इकॉनॉमी रेट सात के आसपास रही है । वह बल्लेबाजी में भी 132 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited