IND vs AUS Head to Head: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत आज, आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप के सुपर-8 राउंड के अहम मुकाबले में आमना-सामना होगा। जानिए क्रिकेट जगह की दो धाकड़ टीमों के बीच कैसी रही है सबसे छोटे फॉर्मेट में भिड़ंत?
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में होगी 32वीं भिड़ंत
- न्यूट्रल वेन्यू में दोनों टीमों के बीच रही है बराबरी
- टी20 विश्व कप में भारत का रहा है पलड़ा भारी
सेंट लुसिया: टी20 विश्व कप का सुपर-8 राउंड भी अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। सुपर-8 राउंड के आखिरी दो मुकाबलों से टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की दो टीमों का निर्णय होना है। पहले मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत सेंट लुसिया के डेरन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में होगी। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाला है। अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अगर भारतीय टीम उसे पटखनी देने में सफल होती है और अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है तो साल 2021 की चैंपियन टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
India vs Australia Head to Head T20 World Cup Records
टीम इंडिया का है टी20 में दबदबा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट में भिड़ंत साल 2007 से हो रही है। दोनों के बीच पहला मुकाबला टी20 विश्व कप 2007 में खेला गया था। उसके बाद से अबतक दोनों के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें से 19 मैच में टीम इंडिया और 11 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
विश्व कप में भी भारी है टीम इंडिया का पलड़ा
टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया का पांच बार आमना सामना हो चुका है। इस दौरान भारतीय टीम तीन मैच में और ऑस्ट्रेलिया दो मैच में विजयी हुई। यहां भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आया है।
न्यूट्रल वेन्यू पर रहा है बराबरी का मुकाबला
दोनों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर कुल चार मैच खेले गए हैं जिसमें से दोनों ने 2-2 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में एक बार फिर न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों का आमना सामना होगा जहां कांटे की टक्कर दोनों टीमों के बीच देखने को मिलेगी।IND Vs AUS Live Telecast: Watch Online Here
टी20 वर्ल्ड कप का विजेता कब कौन बना लिस्ट देखें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited