T20 World Cup 2024: कल होगी ओमान की नामीबिया से भिड़ंत, जानिए मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें

टी20 विश्व कप 2024 के तीसरे मुकाबले में ओमान और नामीबिया के बीच बारबाडोस के किंग्सटन ओवल मैदान पर भिड़ंत होगी। जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

ओमान बनाम नामीबिया, टी20 विश्व कप 2024 मैच प्रीव्यू

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024 का सोमवार को खेला जाएगा तीसरा मुकाबला
  • बारबाडोस में ग्रुप बी के मैच में होगी नामीबिया और ओमान के बीच भिड़ंत
  • नामीबिया की पलड़ा है ओमान के खिलाफ भारी

ब्रिजटाउन: अफ्रीका के क्वालीफायर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली नामीबिया की टीम टी20 विश्व कप के ग्रुप बी में ओमान के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले मैच में जीत दर्ज करने के दृढ़ इरादों के साथ मैदान पर उतरेगी। नामीबिया के पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन उसके लिए राह इतनी आसान नहीं होगी। ओमान के पास भी कुछ मंझे हुए खिलाड़ी हैं जिनके दम पर वह नामीबिया को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगा।

ओमान ने अप्रैल में खेली गई पांच मैच की श्रृंखला में नामीबिया को कड़ी टक्कर दी थी। नामीबिया ने आखिर में यह श्रृंखला 2-1 से जीती थी। टी20 विश्व कप में तीसरी बार भाग ले रहा ओमान निश्चित तौर पर उस पराजय का बदला चुकता करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।

ऐसी रही दोनों टीमों के बीच भिड़ंत

ओमान और नामीबिया की टीमों के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 में अबतक कुल 6 मैच खेले गए हैं। इन 6 में से 4 में नामीबिया और 2 में ओमान ने जीत हासिल की है। दोनों टीमें एक दूसरे के लिए नई नहीं हैं। दोनों एक दूसरे के खेल से अच्छी तरह वाकिफ हैं ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत करना चाहेंगी।

दोनों टीम इस प्रकार हैं:

ओमान क्रिकेट टीम (T20 World Cup 2024 Oman's Squad): आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, खालिद कैल।

नामीबिया क्रिकेट टीम (T20 World Cup 2024 Namibia's Squad): गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वैन लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, टैंगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्राइलिंक, जेपी कोट्ज़, डेविड विसे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, मालन क्रूगर, पीडी ब्लिगनॉट।

End Of Feed