T20 World Cup 2024, OMN vs NAM Match Pitch Report, Weather: ओमान-नामीबिया मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए
T20 World Cup 2024, OMN vs NAM Pitch Report And Kensington Oval Barbados Bridgetown Weather Forecast Today Match In Hindi: टी20 विश्व कप 2024 के तीसरे मुकाबले में ओमान और नामीबिया के बीच किंग्सटन ओवल स्टेडियम में भिड़ंत होगी। जानिए इस मुकाबले के दौरान बारबाडोस के ब्रिजटाउन में कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच का मिजाज।
नामीबिया बनाम ओमान, टी20 विश्व कप 2024 पिच और वेदर रिपोर्ट
- सोमवार को होगी ओमान और नामीबिया के बीच भिड़ंत
- बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा मुकाबला
- बारिश डाल सकती है मैच में बाधा
T20 World Cup 2024, OMN vs NAM Pitch Report And Bridgetown Barbados Weather Forecast Today: टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले और टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में नामीबिया और ओमान के बीच भिड़ंत होगी। ग्रुप बी का ये मुकाबला बारबाडोस के किंग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। नामीबिया की टीम की कमान गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) के हाथों में है जबकि ओमान की कप्तानी आकिब इलियास (Aqib Ilyas) कर रहे हैं।
ओमान और नामीबिया की टीमों के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 में अबतक कुल 6 मैच खेले गए हैं। इन 6 में से 4 में नामीबिया और 2 में ओमान ने जीत हासिल की है। दोनों टीमें एक दूसरे के लिए नई नहीं हैं। दोनों एक दूसरे के खेल से अच्छी तरह वाकिफ हैं ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत करना चाहेंगी।
कल कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम (Barbados Weather Today)
बारबाडोस में सोमवार स्थानीय समयानुसार साढ़े आठ बजे से मैच खेला जाएगा। मैच के दौरान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं बारिश की संभावना 70 प्रतिशत तक है। वहीं तूफान की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी।
वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी मैच गयाना की पिच रिपोर्ट (OMN vs NAM Pitch Report)
ब्रिजटाउन में स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल रहा है। इस मैदान पर ज्यादा रन नहीं बनते हैं। साल 2022 से अबतक खेले गए 12 मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 12 में से 8 मैच में विजयी हुई है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (OMN vs NAM Squad)
टी20 विश्व कप 2024 के लिए ओमान की टीम (Oman Cricket team for T20 World Cup 2024):
आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, खालिद कैल।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए नामीबिया की टीम (Namibia Squad for T20 World Cup 2024):
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वैन लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, टैंगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्राइलिंक, जेपी कोट्ज़, डेविड विसे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, मालन क्रूगर, पीडी ब्लिगनॉट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited