PAK vs USA Live Streaming: पाकिस्तान और यूएसए के बीच मुकाबला आज, कब और कहां देख सकते हैं यह मैच

T20 World Cup, PAK vs USA Live Streaming when and where to watch (Khaa Dekhen PAK vs USA match): टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में पाकिस्तान और यूएसय के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

PAK vs USA Live Streaming, PAK vs USA, PAK vs USA Live Streaming, T20 World Cup 2024 Fixture, PAK vs USA Live, PAK vs USA ka Match Kahan dekh sakte hain, PAK vs USA Where to Watch T20 World Cup Match, Where To Watch PAK vs USA, PAK vs USA Live Updates, PAK vs USA Live Streaming, PAK vs USA Live Streaming, PAK vs USA Live Streaming, PAK vs USA Match kab shuru hoga,

पाकिस्तान और यूएसए का मुकाबला कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज का मैच
  • पाकिस्तान और अमेरिका की टीमों की टक्कर
  • पाकिस्तानी टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच

T20 World Cup, PAK vs USA Live Streaming when and where to watch: टीम इंडिया के बाद पाकिस्तान की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आगाज करने जा रही है। टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में एक बार की चैम्पियन पाकिस्तान का सामना मेजबान यूएसए से होगा। यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। पाकिस्तान इस मुकाबले से अपना आगाज करने जा रही है। वहीं, मेजबान यूएसए की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। इस मुकाबले से पहले यूएसए की टीम कनाडा के खिलाफ उतरी थी, जिसमें टीम ने 14 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी। आइए जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

पाकिस्तान और यूएसय मुकाबला कब से खेला जाएगा? (AUS vs OMN Match Date)

पाकिस्तान और यूएसय का आगाज 6 जून 2024 से को खेला जाएगा।

पाकिस्तान और यूएसय का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? (AUS vs OMN Match Time)

पाकिस्तान और यूएसय मुकाबले की शुरुआत रात 9 बजे से होगा। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।

पाकिस्तान और यूएसय का मुकाबला कहां खेला जाएगा? (AUS vs OMN Match Venue)

पाकिस्तान और यूएसय का मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान और यूएसय के मुकाबले को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (AUS vs OMN Match Live Telecast)

पाकिस्तान और यूएसय मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

पाकिस्तान और यूएसय के मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव? (AUS vs OMN Match Live Streaming)

पाकिस्तान और यूएसय के मुकाबले को आप को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited